Ghaziabad: गाजियाबाद में कार व्यापारी की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग,शार्प शूटर जितेन्द्र त्यागी गिरफ्तार
Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने थाना सिहानी गेट क्षेत्र में कार व्यापारी की हत्या मामले के वांटेड सुपारी किलर जितेन्द्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश को पुलिस ने जीटी रोड से दबोचा। आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग एक 9 एमएम पिस्टल और 5 कारतूस बरामद करने के साथ पुलिस ने 58,000 रुपए भी बरामद किए हैं।
गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में शार्प शूटर जितेन्द्र त्यागी
- आरोपी सिहानी गेट क्षेत्र में कार व्यापारी की हत्या मामले में था वांटेड
- आरोपी को व्यापरी की हत्या के लिए मिली थी पांच लाख रुपये की सुपारी
- आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज
Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस को हत्या के एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। थाना सिहानी गेट क्षेत्र में कार व्यापारी की हत्या मामले को सुलझाते हुए सुपारी लेकर हत्या करने वाले वांटेड शार्प शूटर जितेन्द्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बदमाश के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयोग एक 9 एमएम पिस्टल और 5 कारतूस भी बरामद किया है। साथ ही व्यापारी को मारने के लिए ली गई सुपारी में से बचे हुए 58,000 रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि, थाना सिहानी गेट पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अभियुक्त जितेन्द्र त्यागी के क्षेत्र में ही होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे ऑप्यूलेंट मॉल के सामने जीटी रोड से दबोच लिया गया। यह आरोपी नंदग्राम का रहने वाला है। इस आरोपी पर पहले से ही हत्या, हत्या का प्रयास, लूट जैसी गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
पांच लाख रुपये में ली थी हत्या की सुपारीपुलिस ने बताया कि, आरोपी जितेंद्र त्यागी से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि, इसने कार व्यापारी राजा ओबरॉय की हत्या करने के लिए आरोपी सम्पूर्णान्द काले अनेजा से 5 लाख रुपये की सुपारी ली थी। सौदा तय होने के बाद इस आरोपी को एक लाख रुपये एडवांस में दिया गया था और बाकि के चार लाख रुपये हत्या के बाद लेने थे। हालांकि पुलिस का शिकंजा कसने के कारण यह आरोपी बकाया राशि अनेजा से नहीं ले पाया था। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर उसके घर से कार व्यापारी की हत्या में उपयोग की गई 9 एमएम की ऑटोमेटिक पिस्टल और पैसे बरामद किए गए है। थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि, शार्प शूटर जितेंद्र त्यागी के खिलाफ जिले में पहले से ही विभिन्न धाराओं में 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से पांच मामले सिहानी गेट, एक कविनगर और एक केस मुरादनगर थाना में दर्ज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited