गाजियाबाद में गुंडाराज: लोनी में गन दिखा महिला से सरेआम लूट, वीडियो आया सामने

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक महिला से सरेआम गन प्‍वाइंट पर लूटपाट का मामला सामने आया है। घर के बाहर बैठी महिला पर बदमाशों ने बंदूक तान कर उसकी सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया। इस वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया। लूट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

लोनी कोतवाली क्षेत्र में गन प्‍वाइंट पर सरेआम महिला से लूट

मुख्य बातें
  • लोनी कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोकुलधाम सोसायटी में घर के बाहर बैठी थी पीड़ित महिला
  • बदमाशों ने महिला पर बंदूक तानकर दी थी जाने से मारने की धमकी
  • महिला के बचाव में आए किशोर को भी बदमाशों ने धमकाया


Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक महिला से सरेआम गन प्‍वाइंट पर लूटपाट का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। शहर के लोनी कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोकुल धाम सोसायटी में घर के बाहर बैठी एक महिला को बंदूक के निशाने पर लेकर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट लिया। इन बदमाशों ने चंद मिनट में ही महिला को डरा धमका कर उसकी चेन और मोबाइन लेकर फरार हो गए। लूट की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन लुटेरों की पहचान की कोशिश कर रही है।

संबंधित खबरें

गजियाबाद में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुए अभी चंद दिन ही हुए हैं। दावा किया जा रहा था कि, इस सिस्‍टम के लागू होने पर शहर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था और मजबूत होगी और अपराधों पर लगाम लगेगा, लेकिन सरेआम हुई इस लूट की घटना ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन आरोपियों की पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है, हलांकि अभी तक इन आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed