Ghaziabad News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट, चला रही चेकिंग अभियान; कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च
Ghaziabad News: अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में व्यापक तैयारियां चल रही हैं। इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने भी किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट
Ghaziabad News: अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और आगामी 26 जनवरी को देखते हुए पुलिस बेहद चौकसी बरत रही है। गाजियाबाद और नोएडा दोनों जगह पर धारा 144 लागू कर दी गई है। जगह-जगह चेकिंग अभियान और पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी तरीके की कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है और यह 29 फरवरी तक लागू रहेगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर होने वाले कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलर्ट है।
विषम स्थितियों से निपटने के लिए QRT का गठन
गुरुवार को पुलिस ने पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। इसके साथ ही लोनी, डासना समेत सभी इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है और अन्य इलाकों में होटल सिनेमा हॉल समेत अन्य जगहों में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम भी चेकिंग कर रही है। दंगा नियंत्रण यूनिट के अभ्यास के दौरान एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर स्मॉक गन चलाने का अभ्यास किया। साथ ही दंगे की स्थिति बनाकर उससे निपटने का टीम ने अभ्यास किया। 22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी भी बनाई गई हैं। इसमें 30 महिला पुलिसकर्मियों के साथ 120 से ज्यादा पुलिसकर्मी ने अभ्यास किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited