Ghaziabad News: लूट की वारदात में वांछित बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक अपराधी घायल दूसरा फरार

गाजियाबाद में लूट की घटना में वांछित आरोपी और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध तमंचा, चोरी की बाइक और लूटी हुई चैन बरामद की है।

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
  • एक बदमाश के पैर में लगी गोली
  • लूट की वारदात में था वांछित

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होने से एक अपराधी घायल हो गया। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लग गई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों आरोपी लूट की घटना में वांछित थे। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

बदमाशों ने महिला से लूटी थी चैन

इन बदमाशों ने थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। ये बदमाश मूवी मैजिक लालबाग रोड पर एक महिला से चैन लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना में पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बदमाशों के ठिकाने का पता चला। जिसके बाद थाना लोनी बॉर्डर पुलिस बदमाशों को पकड़ने गई। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें कौशल उर्फ कडुआ नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया। उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

लूटी हुई चैन हुई बरामद

पुलिस ने कौशल नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे अपराधी की तलाशी जारी है। गिरफ्तार बदमाश पर लूट और चोरी के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस को बदमाश के पास से लूटी हुई चैन बरामद हो गई है। इसके अलावा बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हुई है।

End Of Feed