गाजियाबाद में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार; हथियार भी जब्त

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि ये दोनों कई अपराधों में शामिल रहे हैं।

सांकेतिक फोटो।

मुख्य बातें
  • एक बदमाश के पैर में लगी गोली।
  • मुठभेड़ के बाद दोनों गिरफ्तार।
  • मौके से हथियार और बाइक जब्त।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान दो में से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे बदमाश को कांबिंग कर पकड़ा गया। इन दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। बीते दिनों इन्होंने रेलवे स्टेशन रोड के पास से भी एक महिला से लूट की थी।

चेंकिंग के दौरान मुठभेड़

सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया है कि विजयनगर जाने वाले रास्ते की तरफ पुलिस संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने नींबू पार्क के पास से अंधेरे की तरफ से बाइक पर सवार दो लोगों को आते देखा। जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक को मोड़कर भागने लगे।

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग

पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसी दौरान पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे को कांबिंग कर पकड़ लिया।

End Of Feed