एक्शन मोड में गाजियाबाद पुलिस, मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार; लूट और स्नेचिंग की वारदात को देते थे अंजाम
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस इंदिरापुरम में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
Ghaziabad News: गाजियाबाद में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। इसके चलते बीती शाम थाना खोडा पुलिस द्वारा इंदिरापुरम के अंडरपास पर चेकिंग की जा रही थी। तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दिए। पूछताछ के दौरान मालूम हुआ की दोनों युवकों पर लूट और स्नेचिंग के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस लूट का सामान बरामद करने के लिए आरोपियों को लेकर डंपिंग ग्राउंड पहुंची। पुलिस से बचने के लिए एक बदमाश ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर बदमाश
इंदिरापुरम में चेन लूट, स्नेचिंग व अन्य आपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह पर चेकिंग कर रही है। अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवारों को रोका। पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस बाइक पर वह सवार हैं वो चोरी की है। कड़ाई से और पूछताछ करने पर मालूम हुआ की दोनों युवक लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बदमाशों की पहचान समीर और शमशेर के रूप में की। इन दोनों पर लूट और स्नेचिंग के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने ट्रांस हिंडन में चोरी के पांच मोबाइल छुपाए हुए हैं।
थाना खोड़ा पुलिस बदमाशों को लेकर लूट के मोबाइल बरामद करने डंपिंग ग्राउंड गई। पुलिस से बचने के लिए समीर ने पुलिस की टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में समीर के पैर में गोली लगी और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने समीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश को तत्काल प्राथमिक उपचार देते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited