Ghaziabad Crime News: अपराध के खिलाफ पुलिस का एक्‍शन, अलग-अलग मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से चार घायल

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ मार्ग से बैंक कॉलोनी के पास एक सप्ताह पहले बॉल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम सिंह से लूट का प्रयास करते वाले बदमाशों और पुलिस के बीच संजयपुरी तिराहे के पास मुठभेड हो गई। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।



क्राइम न्‍यूज। (सांकेतिक फोटो)

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हुई है। दो अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में छह बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। जिनमें से चार बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं। पहले मामले में गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में दो लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस चेकिंग के दौरान लुटेरों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया तो जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों बदमाश महिलाओं से लूटपाट करते थे। पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इनका आतंक था। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई चेन, तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद की।

एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति हिंडन एयरफोर्स बेस की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बाइक पर सवार दोनों लोग मोटरसाइकिल को घुमा कर भागने लगे। इस दौरान मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई और दोनों नीचे गिर गए। पुलिस ने जब उनको घेरना चाहा तो बाइक चला रहे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक पर सवार दोनों बदमाश को गोली लग गई। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि घायल दोनों बदमाश आदिल और संजय हैं। दोनों ही शहीद नगर साहिबाबाद के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से मोबाइल, दो चेन, तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों बदमाश दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूटपाट किया करते थे। इन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दूसरे मामले में गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ मार्ग से बैंक कॉलोनी के पास एक सप्ताह पहले बॉल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम सिंह से लूट का प्रयास करते वाले बदमाशों और पुलिस के बीच संजयपुरी तिराहे के पास मुठभेड हो गई। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि देर रात एक बजे के आसपास संजयपुरी तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी, सामने से दो बाइक सवार चार व्यक्ति एक अपाचे और एक होंडा साइन पर आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो वह निवाड़ी रोड की तरफ भागने लगे। चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा अपनी दूसरी पुलिस टीम, जो निवाड़ी रोड पर चेकिंग कर रही थी, को सूचना दी गई। उन्हें बुदाना रोड पर सामने से घेर लिया गया। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। मौके से चारों बदमाशों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

End Of Feed