Ghaziabad: खुलेआम शराब पीने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 571 लोगों को किया गिरफ्तार

Ghaziabad Police Liquor Action: गाजियाबाद पुलिस ने खुले में शराब पीते हुए 571 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। इन लोगों का मेडिकल टेस्ट कराकर इनका चालान किया गया।

police liquor action

खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई

Ghaziabad Police Liquor Action: गाजियाबाद में पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 571 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़े गए हैं। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के कई इलाकों से खुलेआम शराब पीने की शिकायतें मिल रही थीं। जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही थी।

पिछले 45 दिनों से चल रहा अभियान

गाजियाबाद पुलिस ने यह विशेष अभियान पुलिस कमिश्नरेट के शहर जोन, देहात जोन और ट्रांस हिंडन जोन में तीन घंटे तक चलाया। इस दौरान 571 लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इन्हें थाने लाकर मेडिकल जांच कराई गई। जिसके बाद 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। यह विशेष अभियान पिछले 45 दिनों से चलाया जा रहा है। इसमें सभी एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना टनल हादसे में 8 लोग फंसे, सेना-NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे, सुरंग में भरे मलबे से बचाव कार्य में आ रही समस्या

शहर जोन के डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में 282 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया। इनमें कोतवाली नगर से 53, विजयनगर से 66, नंदग्राम से 54, सिहानी गेट से 30, कवि नगर से 36 और मधुबन बापूधाम से 43 लोग पकड़े गए हैं। ट्रांस हिंडन जोन में डीसीपी निमिष पाटिल के नेतृत्व में 140 लोगों को पकड़ा गया। इनमें इंदिरापुरम से 22, लिंक रोड से 18, शालीमार गार्डन से 17, कौशांबी से 22 और टीला मोड़ से 21 लोग गिरफ्तार किए गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited