Ghaziabad Traffic Advisory: छठ पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी, दो दिन रहेगा डायवर्जन, यात्रा के दौरान इन रास्तों से बचें
Ghaziabad Traffic Advisory: यूपी के गाजियाबाद जिले में छठ पर्व की तैयारी चल रही है। हिंडन छठ घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। यात्रियों को सलाह है कि घर से बाहर जाने से पहले एडवाइजरी जरूर चेक करें।
छठ पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी
Ghaziabad Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार कहलाने वाले गाजियाबाद में चार दिन का छठ महापर्व मंगलवार के नहाय खाय से शुरू हो गया है। छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी भी शुरू हो गई है। मार्केट सजे हुए हैं। कल यानी गुरुवार शाम को लोग पूजा-अर्चना और सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाएंगे। उसके बाद शुक्रवार को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ त्योहार का समापन होगा। इस दौरान घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे। छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।
त्योहार को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पूजा के समय को देखते हुए कमर्शियल वाहनों और निजी वाहनों को लेकर एक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के अनुसार 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से देर शाम तक और 8 नवंबर को सुबह 3 बजे से वाहनों को कई स्थानों पर प्रतिबंधित किया गया है, तो वहीं कई स्थानों पर डायवर्जन बनाया गया है। छठ पूजा के अवसर पर हिंडन छठ घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। अगर आप भी गाजियाबाद में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए आवश्यक है। 7 और 8 नवंबर को जाम से बचने के लिए घर से बाहर जाने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।
ट्रैफिक एडवाइजरी
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा कमर्शियल वाहनों और निजी वाहनों के लिए अलग-अलग एडवाइजरी जारी की गई है। आइए आपको पहले कमर्शियल वाहनों के डायवर्जन प्लान के बारे में बताएं -
- महानगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ से कमर्शियल वाहनों का आगमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को मोहन नगर लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच-9 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।
- कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ आने वाले सभी कमर्शियल वाहनों की आवाजाही इस रास्ते पर प्रतिबंधित है।
- न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा से मेरठ तिराहा की ओर हिंडन पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।
- हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जाने वाले भारी कमर्शियल वाहनों का आवागमन इस रास्ते पर प्रतिबंधित रहेगा।
- एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- मेरठ से मोहन नगर/सीमापुरी की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन एएलटी से हापुड़ चुंगी होकर डायमंड फ्लाईओवर से एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।
- भोपुरा तिराहा से आने वाले कमर्शियल वाहनों को एयरफोर्स गोल चक्कर से नागद्वार/ करहेडा की ओर जाने वाले वाहनों को एयरफोर्स गोल चक्कर से मोहन नगर लिंक रोड से यूपी गेट होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचा होगा।
निजी वाहनों के लिए क्या है ट्रैफिक पुलिस का प्लान
निजी वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अलग से प्लान तैयार किया है। इस प्लान के अनुसार, रास्तों पर डायवर्जन तैयार किया गया है और कई स्थानों पर वाहनों को प्रतिबंधित भी किया गया है। ताकि घाट पर पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और ट्रैफिक जाम की स्थिति से वाहन चालक बच सकें। डायवर्जन प्लान इस प्रकार है -
- न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा/ मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले निजी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।
- कमर्शियल वाहनों की तरह निजी वाहनों को भी मोहन नगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर प्रतिबंधित किया गया है।
- कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- मोहन नगर से हिंडन पुल की बजाए वाहन चालक करहेडा से नागद्वार और राजनगर एक्सटेंशन से होते हुए आगे बढ़ सकते हैं।
- न्यू लिंक रोड से जल निगम टी-प्वाइंट से एनएच-9 का प्रयोग करते हुए निजी वाहन अपने गंतव्यों पर पहुंच सकते हैं।
- कनावनी और हिंडन पुल से होते हुए आगे जाने वाले लोग वसुंधरा होकर अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
काम की खबर: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बैन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
मथुरा में साइबर अपराधी के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
भोपाल रेल मंडल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी-कटरा और कश्मीर जाना होगा मुश्किल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited