Ghaziabad Traffic Advisory: छठ पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी, दो दिन रहेगा डायवर्जन, यात्रा के दौरान इन रास्तों से बचें

Ghaziabad Traffic Advisory: यूपी के गाजियाबाद जिले में छठ पर्व की तैयारी चल रही है। हिंडन छठ घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। यात्रियों को सलाह है कि घर से बाहर जाने से पहले एडवाइजरी जरूर चेक करें।

छठ पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी

Ghaziabad Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार कहलाने वाले गाजियाबाद में चार दिन का छठ महापर्व मंगलवार के नहाय खाय से शुरू हो गया है। छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी भी शुरू हो गई है। मार्केट सजे हुए हैं। कल यानी गुरुवार शाम को लोग पूजा-अर्चना और सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाएंगे। उसके बाद शुक्रवार को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ त्योहार का समापन होगा। इस दौरान घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे। छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

त्योहार को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पूजा के समय को देखते हुए कमर्शियल वाहनों और निजी वाहनों को लेकर एक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के अनुसार 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से देर शाम तक और 8 नवंबर को सुबह 3 बजे से वाहनों को कई स्थानों पर प्रतिबंधित किया गया है, तो वहीं कई स्थानों पर डायवर्जन बनाया गया है। छठ पूजा के अवसर पर हिंडन छठ घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। अगर आप भी गाजियाबाद में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए आवश्यक है। 7 और 8 नवंबर को जाम से बचने के लिए घर से बाहर जाने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

ट्रैफिक एडवाइजरी

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा कमर्शियल वाहनों और निजी वाहनों के लिए अलग-अलग एडवाइजरी जारी की गई है। आइए आपको पहले कमर्शियल वाहनों के डायवर्जन प्लान के बारे में बताएं -

End Of Feed