एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, बदले शक्ल-ओ-सूरत

Ghaziabad News: गाजियाबाद में यात्रियों के सफर को पहले से और आसान बनाने और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए गाजियाबाद स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। परिसर के बाहर पहले से बनी बिल्डिंग को तोड़कर नया रूप दिया जा रहा है। इन स्टेशनों फिर से बनाने में लगभग 363 करोड़ रुपये की लागत लगेगी, जिसमें यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी-

एयरपोर्ट की तरह दिखेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन

Ghaziabad News: दिल्ली में शताब्दी और तेजस जैसी ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों का सफर काफी आसान हो रहा है। ऐसे में दिल्ली मंडल में शामिल गाजियाबाद के स्टेशनों को तोड़कर उनका नया रूप दिया जा रहा है। इसके लिए परिसर के बाहर पहले से बनी बिल्डिंग को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। इन स्टेशनों के जीर्णोद्धार का काम सिंधुजा जोइंट वेंचर्स प्रा. लि. को सौंपा गया है।

रोजाना गुजरती हैं 400 ट्रेनें

बता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 400 ट्रेन गुजरती हैं। इन ट्रेनों में से 200 ट्रेनें यहां रुक कर अपना आगे का सफर तय करती हैं। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम, उत्तराखंड के लोगों एक बड़ी आबादी है। इन लोगों को गाजियाबाद स्टेशन से सफर करना ज्यादा सुविधाजनक है।

End Of Feed