Ghaziabad Sector 14 weather Forecast in Hindi: वसुंधरा और वैशाली में दोपहर में मिली ठंड से राहत, जानें कैसा रहेगा पूरे दिन मौसम का हाल

Today Ghaziabad Sector 14 weather Forecast Latest Updates: गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों बाद खिली धूप के लोगों को दर्शन हुए है। वहीं कई इलाकों में ठंड अभी भी जारी है। गाजियाबाद के सेक्टर 14 में लोगों को खिली धूप से राहत मिली है लेकिन शाम में फिर तापमान गिरने की संभावना है।

Ghaziabad sector 14 Vasundhra weather in Hindi

वसुंधरा में मौसम का हाल

Ghaziabad Sector 14 weather Report in Hindi: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम कम नहीं हो रहा है। बादलों ने आसमान को ढका हुआ है और कोहरा धूप को जमीन पर सही से पहुंचे नहीं दे रहा है। इसी बीच चल रही सर्द हवाओं ने कोहराम मचा रखा है। सर्द हवाओं और ठंड के बीच गाजियाबाद के लोगों को कांपते हुए देखा जा सकता है। लोग कम से कम घर से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को ठंड से बचने के लिए आग तापते नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गाजियाबाद को ठिठुरन वाली ठंड से राहत मिल सकती है। गाजियाबाद के कुछ इलाकों में कहीं साफ धूप देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने गाजियाबाद में बारिश को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की कोई सूचना जारी नहीं की है। अगर आपको बताएं गाजियाबाद के सेक्टर 14 वसुंधरा और वैशाली क्षेत्र के बारे में...

वसुंधरा में मौसम का हाल

IMD की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर होते-होते गाजियाबाद का तापमान बढ़कर 10 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा में तापमान 13 से 16 डिग्री के बीच जाने की संभावना है। शाम होते हुए तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गाजियाबाद में शनिवार का तापमान सामान्य से 1 डिग्री बढ़ने की उम्मीद है।

वैशाली में कैसा है आज का मौसम

वैशाली में अभी के तापमान की बात करें तो सुबह के मुकाबले तापमान बढ़ कर 16 डिग्री पहुंच गया है। आंशिक बादलों के बीच वैशाली में धूप खिली हुई है। यहां सुबह-शाम का मध्यम कोहरा दर्ज किया गया है। सुबह वैशाली का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को ठंड से राहत मिलने के उम्मीद है। संभावना के अनुसार वैशाली में शनिवार का तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited