Ghaziabad Sector 14 weather Forecast in Hindi: वसुंधरा और वैशाली में दोपहर में मिली ठंड से राहत, जानें कैसा रहेगा पूरे दिन मौसम का हाल
Today Ghaziabad Sector 14 weather Forecast Latest Updates: गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों बाद खिली धूप के लोगों को दर्शन हुए है। वहीं कई इलाकों में ठंड अभी भी जारी है। गाजियाबाद के सेक्टर 14 में लोगों को खिली धूप से राहत मिली है लेकिन शाम में फिर तापमान गिरने की संभावना है।
वसुंधरा में मौसम का हाल
Ghaziabad Sector 14 weather Report in Hindi: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम कम नहीं हो रहा है। बादलों ने आसमान को ढका हुआ है और कोहरा धूप को जमीन पर सही से पहुंचे नहीं दे रहा है। इसी बीच चल रही सर्द हवाओं ने कोहराम मचा रखा है। सर्द हवाओं और ठंड के बीच गाजियाबाद के लोगों को कांपते हुए देखा जा सकता है। लोग कम से कम घर से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को ठंड से बचने के लिए आग तापते नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गाजियाबाद को ठिठुरन वाली ठंड से राहत मिल सकती है। गाजियाबाद के कुछ इलाकों में कहीं साफ धूप देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने गाजियाबाद में बारिश को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की कोई सूचना जारी नहीं की है। अगर आपको बताएं गाजियाबाद के सेक्टर 14 वसुंधरा और वैशाली क्षेत्र के बारे में...
संबंधित खबरें
वसुंधरा में मौसम का हाल
IMD की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर होते-होते गाजियाबाद का तापमान बढ़कर 10 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा में तापमान 13 से 16 डिग्री के बीच जाने की संभावना है। शाम होते हुए तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गाजियाबाद में शनिवार का तापमान सामान्य से 1 डिग्री बढ़ने की उम्मीद है।
वैशाली में कैसा है आज का मौसम
वैशाली में अभी के तापमान की बात करें तो सुबह के मुकाबले तापमान बढ़ कर 16 डिग्री पहुंच गया है। आंशिक बादलों के बीच वैशाली में धूप खिली हुई है। यहां सुबह-शाम का मध्यम कोहरा दर्ज किया गया है। सुबह वैशाली का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को ठंड से राहत मिलने के उम्मीद है। संभावना के अनुसार वैशाली में शनिवार का तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा Ice Skating का जमाना, सुबह-सुबह लगी लोगों की भीड़
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Greater Noida: 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
Azamgarh: श्रद्धालुओं से भरी वैन की ट्रॉली से टक्कर, एक महिला की मौत और 22 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited