Ghaziabad Temperature: कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनें हुईं रद्द, इन शहर के लोगों की बढ़ी परेशानियां

Ghaziabad Temperature: कोहरे और धुंध ने भारतीय रेलवे पर भी बुरा असर डाला है। कोहरे के कारण गाजियाबाद से चलने वाली दर्जन भर स्‍पेशल ट्रेनें भी 24 जनवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया है। ये सभी ट्रेनें गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर इलाकों के बीच चलती हैं। ट्रेनों के रद्द होने का सबसे ज्‍यादा असर रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों पर पड़ेगा।

train canceled from Ghaziabad

घने धुंध के कारण दर्जनभर ट्रेनें कैंसिल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गाजियाबाद और दिल्‍ली एनसीआर के बीच चलने वाली ट्रेनें हुईं कैंसिल
  • उत्‍तर रेलवे ने आगामी 24 जनवरी तक के लिए रद्द की ये सभी ट्रेनें
  • ट्रेनों के कैंसिल होने का सबसे ज्‍यादा असर दैनिक यात्रियों पर

Ghaziabad: उत्‍तर भारत में ठंड के साथ घना कोहरा इस समय सितम बरपा रहा है। इसकी वजह से आम जनजीवन अस्‍त-वस्‍त हो गया है। इस कोहरे और धुंध ने भारतीय रेलवे पर भी बुरा असर डाला है। कोहरे के कारण पूरे भारत में करीब 250 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें से गाजियाबाद से चलने वाली दर्जन भर ट्रेनें भी शामिल हैं। उत्तर रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये सभी ट्रेनें आगामी 24 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में अधिकांश गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर इलाकों के बीच चलती हैं। अधिकारियों के अनुसार, धुंध बढ़ने पर कई अन्‍य ट्रेनों को भी रद्द किया जा सकता है। ऐसे में यात्री सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेनों की जांच जरूर कर लें। इन ट्रेनों के रद्द होने का सबसे ज्‍यादा असर उन दैनिक यात्रियों पर पड़ेगा, जो रोजाना इन ट्रेनों की मदद से दिल्‍ली एनसीआर के बीच सफर करते हैं।

गाजियाबाद में ठंड और कोहरे का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां पर धुंध के कारण सुबह 11 बजे तक विजिबिलिटी सिर्फ 25 से 30 मीटर तक रहती है। इस धुंध की वजह से ही गाजियाबाद और दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। सबसे ज्‍यादा असर लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। इसकी वजह से लोगों को ठंड में ठिठुरते हुए रातें स्‍टेशन पर ही गुजरनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा, जिसकी वजह से अब ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्टअगर आप जल्‍द ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन का स्‍टेटस चेक करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं। यहां पर आपको पेज के राइट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आपको सभी कैंसिल ट्रेन, रिशेड्यूल और रूट बदलकर चल रही सभी ट्रेनों की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट04961 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल

04950 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल

04953 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल

04958 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल

04959 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल

04938 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल

04335 मुरादाबाद-गाजियाबाद स्पेशल

04336 गाजियाबाद-मुरादाबाद स्पेशल

04404 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल

04403 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल

04444 नई दिल्ली गाजियाबाद स्पेशल

04443 गाजियाबाद नई दिल्ली स्पेशल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited