Ghaziabad: यूपी की इस बेटी ने कर दिखाया कमाल, अब अमेरिकी राष्ट्रपति की पार्टी में बनी उम्मीदवार, जानिए पूरी डिटेल

Ghaziabad: गाजियाबाद की एक बेटी अब अमेरिका में छाने को तैयार है। भारतीय मूल की बेटी सबा हैदर अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव लड़ने जा रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से सबा हैदर को डूपेज काउंट बोर्ड चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। सबा अगर यह चुनाव जीतती हैं तो वह प्रदेश स्तरीय प्रबंध मंडल की सदस्य बन जाएंगी। यह चुनाव इसी साल 6 नवबंर को होना है।

यूपी की बेटी बनी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदावर।

मुख्य बातें
  1. डेमोक्रेटिक पार्टी ने सबा हैदर को बनाया अपना प्रत्याशी
  2. सबा हैदर वर्ष 2007 में पति के साथ गई थी अमेरिका
  3. अमेरिका में 10 साल से लोगों को दे रही हैं योग ट्रेनिंग

Ghaziabad: यूपी की एक बेटी अब अमेरिका में अपना कमाल दिखाने को तैयार है। अगर सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ तो बहुत जल्द इस बेटी के नाम की गूंज अमेरिका और भारत के साथ पूरी दुनिया में सुनाई देगा। यह इसलिए, क्योंकि गाजियाबाद की रहने वाली भारतीय मूल की बेटी सबा हैदर अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव लड़ने जा रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से सबा हैदर को डूपेज काउंट बोर्ड चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। सबा इससे पहले वर्ष 2021 में स्कूल बोर्ड का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस चुनाव में सबा हैदर को अपना उम्मीदवार उनके सामाजिक योगदान और कार्यों को देखते हुए बनाया। इसके पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से प्रत्याशी पद के अन्य उम्मीदवारों के साथ सबा का भी साक्षात्कार किया गया था। प्रत्याशियों की इस भीड़ में सबा हैदर भारतीय मूल की अकेली दावेदार थी, लेकिन इस बेटी ने इस दावेदारी में सबको भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया। बता दें कि इस काउंट बोर्ड चुनाव में करीब 10 लाख से अधिक मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।

संबंधित खबरें

सबा हैदर वर्ष 2007 में पति के साथ गई थी अमेरिकागाजियाबाद में मौजूद सबा हैदर के रिश्तेदारों के अनुसार, सबा के पति तबरेज अली कंपनी के प्रोजेक्ट पर साल 2007 में अमेरिका गए तो सबा भी साथ गईं। इसके बाद उन्होंने वहां खुद जॉब कंसल्टेंट का काम शुरू कर दिया। सबा अमेरिका में पिछले 10 साल से लोगों के बीच योग ट्रेनर के तौर पर कार्य करते हुए योग को बढ़ावा दे रही हैं। सबा अभी भी लोगों को योग टीचर की ट्रेनिंग देती हैं। साथ ही कई तरह के सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed