गाजियाबाद में बनेंगी दो मॉडल सड़कें, ई-चार्जिंग के साथ पार्किंग और कई सुविधाएं मिलेंगी

दिल्ली-NCR के प्रमुख शहर गाजियाबाद में दो सड़कों को मॉडल रोड के आधार पर विकसित किया जाएगा। इस दोनों सड़कों पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन के साथ ही पार्किंग और शौचालय बनाने की भी योजना है। कहा जा रहा है कि अगले महीने इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा।

गाजियाबाद में बनेंगी दो मॉडल सड़कें, Photo Credit: Meta AI

गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहर की दो सड़कों को मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत मॉडल बनाया जाएगा। इसके तहत इन दो सड़कों पर पार्किंग के साथ ही फुटपाथ, ई-चार्जिंग स्टेशन और शौचालय भी बनाए जाएंगे। इस अभियान के राज्य के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। लेकिन पहले चरण के लिए गाजियाबाद की दो सड़कों को चुना गया है। पहले चरण के इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 38 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। दोनों मॉडल सड़कों पर यह सुविधाएं विकसित करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने टेंडर भी निकाला है।

दैनिक हिंदी अखबार हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (URIDA) और नगर निगम के निर्माण विभाग ने पिछले दिनों इन दोनों सड़कों की मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया है। इसके तहत इन सड़कों से गुजरने वाले यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की योजना बनाई गई है।

पहले चरण में इन सड़कों को चुना गयापहले चरण में शहर की जिन दो सड़कों को चुना गया है, उसमें हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मोहन नगर बस स्टैंड तक आने वाली सड़क प्रमुख है। इसके अलावा शेषनाग द्वार से एलिवेटेड तक सड़क को भी मॉडल रोड बनाया जाएगा। इन मॉडल सड़कों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए यहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

इलेक्ट्रिक बसें भी चलेंगीइन दोनों मॉडल रोड पर इलेक्ट्रिक बसें चालने की भी योजना है और इसके लिए ई-बस शेल्टर भी बनाए जाएंगे। यही नहीं इन दोनों सड़कों पर साइकिल ट्रैक के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। इन मॉडल सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग की सुविधाएं भी विकसित करने की योजना और महिला-पुरुष शौचालय भी बनाए जाएंगे। बता दें कि शहर की यह दोनों सड़कें काफी व्यस्त रहती हैं। इन सड़कों से होकर शहर के अंदर ही नहीं बल्कि अंतरराज्यीय वाहन भी गुजरते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं।

कब शुरू होगा काम?गाजियाबाद नगर निगम ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत बनने वाली इन सड़कों के लिए बजट भी जारी कर दिया है। निगम के निर्माण विभाग ने टेंडर निकाल दिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि अगस्त में इन दोनों सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा। यही नहीं उम्मीद ये भी है कि चार महीने के अंदर यानी दिसंबर 2024 तक यह काम पूरा भी हो जाएगा।

सड़कों से हटेंगी रेहड़ी-पटरीइन दोनों सड़कों को निगम अतिक्रमण मुक्त कराएगा। इन दोनों सड़कों पर भविष्य में कहीं भी रेहड़ी-पटरी नहीं दिखाई देंगी। सड़क पर रेहड़ी-पटरी खड़ी होने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए निगम के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रहेगी। इसके बावजूद अतिक्रमण होने पर केस भी दर्ज कराए जाने की योजना है।

End Of Feed