आज CM योगी का गाजियाबाद में रोड शो, इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पढ़ें पुलिस की एडवाइजरी
Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में आज सीएम योगी रोड शो करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। साथ ही कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है। कार्यक्रम में आने वाली भीड़ के लिए 11 स्थानों पर पार्किंग भी तय की गई है।
Meta-AI
Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो है। वे आगामी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन विजय नगर क्षेत्र में रोड शो करने वाले हैं। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम कर लिया है। रोड शो के दौरान कुछ रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।
दोपहर 12 बजे से डायवर्जन लागू
एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा, जोकि देर शाम तक जारी रहेगा। साथ ही 11 स्थानों को वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। सीएम योगी के रोड सो से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उत्सव भवन से विजय नगर पुलिस स्टेशन तक रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है। इस रास्तें पर शनिवार और रविवार को यातायात बाधित रहने वाला है।
ये भी पढ़ें - Mumbai News: महाराष्ट्र चुनाव से पहले मुंबई पुलिस ने जब्त की 80 करोड़ की चांदी, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया टेंपो
इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन
- मोहननगर से मेरठ तिराहा आज यातायात के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को मोहननगर से वसुंधरा होते हुए डाबर से यूपी गेट के रास्ते एनएच-9 होकर जाएंगे।
- राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ तिराहे और राजनगर एक्सटेंशन की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी। वाहनों को हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील से होते हुए एनएच-9 पर भेजा जाएगा।
- भारी और बड़े वाहनों को जीटी रोड पर लोहा मंडी के पास साजन मोड़ से चौधरी मोड की ओर तरफ जाने पर रोक होगी। ऐसे वाहन लाल कुआं से एनएच-9 होकर जाएंगे।
- विजयनगर टी-पाइंट से विजय नगर की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। भारी वाहनों को जल निगम टी-पाइंट से मेरठ तिराहा की ओर जाने पर भी रोक रहेगी।
निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
- निजी वाहनों को चौधरी मोड़ से धोबीघाट आरओबी से होकर विजयनगर की ओर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ऐसे वाहन रेलवे पुल से उतरकर विजयनगर साइड से सिग्नल कारखाना होते हुए विजयनगर बाईपास की तरफ भेजे जाएंगे।
- निजी वाहनों की आवाजाही सैन चौक से रेलवे स्टेशन और डीएवी चौराहा प्रताप विहार की तरफ भी प्रतिबंधित रहेगी।
- इन वाहनों का आवागमन मेडिकल तिराहा प्रताप विहार से सैन चौक की ओर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
वाहन के लिए पार्किंग एरिया
- सभी हल्के वाहन जो चौधरी मोड से रेलवे ब्रिज के रास्ते आएंगे, उनकी पार्किंग रेलवे ग्राउण्ड (पी-एक) में होगी।
- जो हल्के वाहन लेबर चौक के रास्ते आएंगे, उनकी पार्किंग रामलीला मैदान (पी-2) और जेबीजीआईएस (पी-3) में की जाएगी।
- गऊशाला रोड/ थाना रोड से होकर आने वाले हल्के वाहनों का पार्किंग एरिया भीमा भाई पार्क (पी-4) में तय की गई है।
- जो हल्के वाहन जल निगम टी-पाइंट से होते हुए संतोष मेडीकल कॉलेज के रास्ते आएंगे, उनकी पार्किंग न्यू रेनबो स्कूल (पी-6), डीएवी स्कूल (पी-7), शास्त्री पार्क (पी-10) और रामलीला मैदान के पास जीवन ज्योति चौक (पी-11) में की जायेगी।
- सिद्धार्थ विहार के रास्तें आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग विश्वकर्मा तिराहे से दाहिने मुड़कर होल्कर पार्क (पी-8) और मदरसा नूरानी ग्राउण्ड (पी-9) में होगी।
- बसों की पार्किंग के लिए आर्मी मैदान (पी-5) तय किया गया है। सभी बसें सिद्धार्थ विहार-डीपीएस लाल बत्ती से मुड़कर भागीरथ चौक, विश्वकर्मा तिराहा, सम्राट चौक के रास्ते आर्मी मैदान में पार्किंग के लिए पहुंचेंगी।
हेल्पलाइन नंबर
यातायात से जुड़ी किसी भी पूछताछ के लिए 9643322904 या 0120-2986100 ट्रैफिक हेल्पलाइन दिए गए हैं। जनता इन नंबरों पर कॉल करके पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा, यातायात निरीक्षक संतोष कुमार सिंह (7398000808) और संतोष चौहान (7007847097) का नंबर भी सहायता के लिए दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited