आज CM योगी का गाजियाबाद में रोड शो, इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पढ़ें पुलिस की एडवाइजरी

Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में आज सीएम योगी रोड शो करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। साथ ही कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है। कार्यक्रम में आने वाली भीड़ के लिए 11 स्थानों पर पार्किंग भी तय की गई है।

Meta-AI

Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो है। वे आगामी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन विजय नगर क्षेत्र में रोड शो करने वाले हैं। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम कर लिया है। रोड शो के दौरान कुछ रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।

दोपहर 12 बजे से डायवर्जन लागू

एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा, जोकि देर शाम तक जारी रहेगा। साथ ही 11 स्थानों को वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। सीएम योगी के रोड सो से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उत्सव भवन से विजय नगर पुलिस स्टेशन तक रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है। इस रास्तें पर शनिवार और रविवार को यातायात बाधित रहने वाला है।

इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन

  • मोहननगर से मेरठ तिराहा आज यातायात के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को मोहननगर से वसुंधरा होते हुए डाबर से यूपी गेट के रास्ते एनएच-9 होकर जाएंगे।
  • राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ तिराहे और राजनगर एक्सटेंशन की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी। वाहनों को हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील से होते हुए एनएच-9 पर भेजा जाएगा।
  • भारी और बड़े वाहनों को जीटी रोड पर लोहा मंडी के पास साजन मोड़ से चौधरी मोड की ओर तरफ जाने पर रोक होगी। ऐसे वाहन लाल कुआं से एनएच-9 होकर जाएंगे।
  • विजयनगर टी-पाइंट से विजय नगर की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। भारी वाहनों को जल निगम टी-पाइंट से मेरठ तिराहा की ओर जाने पर भी रोक रहेगी।
End Of Feed