Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले हो जाएं सावधान, जी-20 को लेकर कई रूटों पर गाड़ियों की एंट्री है बंद!
Ghaziabad Traffic Advisory: जी-20 के आयोजन को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। मालवाहक वाहनों की एंट्री पर पूरी तरीके से तीन दिनों के लिए बैन लगा दिया गया है।
गाजियबाद के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Ghaziabad Traffic Advisory: दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए कई रूटों को आंशिक रूप से बंद तो कई रूटों पर को डायवर्ट किया गया जा रहा है। इसी क्रम में गाजियाबाद में भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। खासकर दिल्ली जाने वाली रूटों के लिए यह एडवाइजरी काफी मायने रखती है।
गाजियाबाद ट्रैफिक एडवाइजरी
जी-20 के आयोजन को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। मालवाहक वाहनों की एंट्री पर पूरी तरीके से तीन दिनों के लिए बैन लगा दिया गया है। पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 18वां जी-20 शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है। जिसमें आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्षों / शासनाध्यक्षों एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।
- इसे देखते हुए विभिन्न मार्गों से आकर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी मालवाहनों / मध्यम माल वाहनों / हल्के माल वाहनों को 7 सितंबर शाम 7 बजे से 10 सितंबर को कार्यक्रम के खत्म होने तक डायवर्ट किया गया है।
- ट्रैफिक विभाग ने जो डायवर्सन किया है, उसके मुताबिक दिल्ली के बाहरी प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों का प्रवेश दिल्ली सीमा में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सभी भारी माल वाहन / मध्यम माल वाहन / हल्के माल वाहन अनिवार्य रूप से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 91 अर्थात बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहन लाल कुआं से दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। उपरोक्त भारी माल वाहन / मध्यम माल वाहन / हल्के माल वाहन लाल कुआं से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 9 से होकर ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग करके अपने गंतव्य को जाएंगे।
- इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 9 अर्थात हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना, ईस्टर्न पेरीफेरल, डासना इंटरसेक्शन से आगे दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। उपरोक्त भारी माल वाहन / मध्यम माल वाहन / हल्के माल वाहन डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 34 (पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58) पर मेरठ की ओर से आने वाले वाहन दुहाई से आगे गाजियाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे। उपरोक्त भारी माल वाहन / मध्यम माल वाहन / हल्के माल वाहन दुहाई से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 709बी पर सहारनपुर - बागपत की ओर से आने वाले वाहन पेरीफेरल से आगे लोनी / दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। उपरोक्त भारी माल वाहन / मध्यम माल वाहन / हल्के माल वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम के अन्तर्गत आवागमन करने वाले वाहन (दूध, सब्जी, फल, चिकित्सा आपूर्ति) दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर आवागमन कर सकेंगे।
- गाज़ियाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने वाले स्थानों 1. यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर, 2. सीमापुरी बॉर्डर, 3. तुलसी निकेतन बॉर्डर, 4. लोनी बॉर्डर, 5. खजूरी पुस्ता मार्ग से सभी प्रकार के भारी माल वाहन / मध्यम माल वाहन / हल्के माल वाहनों का प्रवेश दिल्ली में पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
- ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर लोग बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
- जारी किए गए नंबर में 9643322904, 0120-2986100 यातायात निरीक्षक द्वितीय एनएच- 9 / डासना इंटरसेक्शन 8929182258, यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट :- 8707676770, यातायात निरीक्षक पंचम सीमापुरी बॉर्डर :- 7007847097, यातायात निरीक्षक पष्टम लोनी क्षेत्र : 9219005151
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited