यूपी की इस मार्केट को कहते हैं 'मिनी चांदनी चौक', सस्ते में मिलता है सारा सामान, जमकर करें खरीदारी
अगर आपको भी किसी ऐसे बाजार की तलाश है, जहां आपको एक ही जगह हर जरूरी सामान मिल जाए, तो आपको गाजियाबाद के इस बाजार में एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां आपको लगभग हर सामान बहुत की कम रेट में मिल जाएगा। आइए जानते हैं कहां है यह बाजार है-
गाजियाबाद मार्केट
अगर आप भी किसी ऐसे मार्केट की तलाश में हैं, जहां एक ही जगह सभी जरूरी सामान मिल जाए। एक ही मार्केट में आप कपड़े, जूते, ज्वेलरी, बैग सब खरीद सकें, तो समझिए आपकी यह चिंता अब दूर हो जाएगी। लेकिन, इसके लिए आपको गाजियाबाद जाना होगा। इस एक मार्केट में आपको लगभग सबकुछ मिल जाएगा। यहां सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली एनसीआर से लोग पहुंचते हैं। यहां बाजार महिलाओं के लिए स्वर्ग से कम नहीं, जहां आपको मेकअप, गहने, सैंडल, सूट लेकर पार्टी वियर तक सबकुछ मिल जाता है। तो आइए आज जानते हैं गाजियाबाद में कहां लगता है यह बाजार।
गाजियाबाद का यह बाजार इतना फेमस है कि यह मिनी चांदनी चौक के नाम से जाना जाता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट की बात कर रहे हैं। यहां आपको एक से बढ़कर कपड़ों से लेकर हर जरूरी सामान मिल जाएगा। यहां आपको कई दुकानें मिलेंगी, जिससे किसी भी सामान के लिए कई ऑप्शन और वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी।
कपड़ों की शॉपिंग
अगर आपको भी अलग-अलग और सुंदर कपड़े पहना पसंद है। तो ऐसे में यह बाजार आपको काफी पसंद आएगा। यहां आप आपको एथनिक और वेस्टर्ल कपड़ों की कई वैरायटी मिल जाएगी। यहां से आप सिर्फ 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में शानदार कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं।
बैंग्लस और कंगन
आप अगर अपने कपड़ों के साथ मैच करने के लिए चूड़ियों या कंगन की तलाश में हैं, तो यहां आपकी तलाश खत्म हो जाएगी। तुराब नगर में आपको फैंसी और लेटेस्ट डिाजइन के कंगन और चूड़ियां मिल जाएंगी। यहां आपको कई वैरायटी और कलर बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। यहां आपको सिर्फ 100 रुपये में बढ़िया क्वालिटी के कंगन और चूड़ियां मिल जाएंगी।
फूटवियर
महिलाओं में मैचिंग सैंडल पहनना काफी पसंद होता है। वह अक्सर अपनी ड्रेस के साथ मैच करके सैंडल पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको भी ऐसे ही किसी दुकान की तलाश है, तो तुराब नगर में आपको सिर्फ 250 से 500 रुपये तक में अच्छी सैंडल, बेली, और शूज मिल जाएंगे।
जरूरी चीजें
तुराब नगर में आपको घर और किचन में इस्तेमाल होने वाला हर सामान बहुत ही कम रेट पर मिल जाएगा। आप यहां से सूट और ब्लाउज के अच्छी फेब्रिक के कपड़े भी खरीद सकते हैं।
कैसे पहुंचे ?
गाजियाबाद के तुराबन नगर मार्केट पहुंचने के लिए आप गाजियाबाद के नए बस अड्डे से रिक्शा लेकर यहां पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Kumbh Fire Incident: महाकुंभ में सिलेंडर की जांच होगी जरूरी, गड़बड़ी मिली तो..., आग की घटना से प्रशासन अलर्ट
झारखंड मनी लॉन्ड्रिंग केस: चर्चित IAS पूजा सिंघल का निलंबन वापस; जेल में कटे 28 महीने
Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट बड़ी कार्रवाई, 1.16 करोड़ का सो-1.36 करोड़ का हीरा बरामद; बॉडी में छिपाकर लाए धातुएं
Maha Kumbh 2025: एक साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएगी योगी कैबिनेट, 54 मंत्रियों को गई कॉल
दिल्ली कल का मौसम: चमकेगी बिजली होगी झमाझम बारिश, धुंध में लिपट जाएगा शहर; IMD का बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited