Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा उम्मीदवार का गदर, 11 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे

Ghaziabad UpChunav Result, (गाजियाबाद उपचुनाव के नतीजे, गाजियाबाद उपचुनाव परिणाम 2024) Uttar Pradesh By Election Results, Ghaziabad upchunav Natije 2024 Today LIVE Updates: गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भले ही मतदान कम हुआ हो, लेकिन आज कोई एक उम्मीदवार किस्मत के सहारे गदर मचाएगा।

Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा उम्मीदवार का गदर, 11 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे

Ghaziabad UP Chunav Result, (गाजियाबाद उपचुनाव परिणाम 2024) By Election Results Today LIVE Updates: गाजियाबाद का सदर विधानसभा सीट सहित उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले की सदर विधानसभा सीट दिल्ली के पास होने के कारण महत्वपूर्ण सीट बनी हुई है। अब आज यानी शनिवार 23 नवंबर को मतगणना हो रही है और दोपहर तक साफ हो जाएगा कि गाजियाबाद में किस उम्मीदवार और पार्टी का जादू चला, जबकि यहां पर मतदान बहुत कम हुआ था।

गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट पर प्रमुख मुकाबला NDA की तरफ से भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा, INDIA की ओर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंहराज जाटव और BSP कैंडिडेट परमानंद गर्ग के बीच है। 20 नवंबर को मतदान के बाद एग्जिट पोल भी सामने आए। Timesnow JVC Exit Poll के अनुसार गाजियाबाद सदर की यह सीट सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव शर्मा की झोली में जाती दिखी थी। असली परिणाम आज देखने को मिलेगा।

मतगणना से जुड़ा ताजा अपडेट -

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से जुड़े सभी ताजा अपडेट यहीं पर मिलेंगे -
  • गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा को लगभग 12 हजार वोटों की बढ़त मिली।
  • भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा 3 हजार से ज्यादा वोटों से आगे निकले
  • मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी का आरोप भाजपा के इशारे पर काम हो रहा है। मतगणना के आंकड़े चुनाव आयोगी की वेबसाइट पर अपडेट नहीं हो रहे।
  • गाजियाबाद भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा का कहना है कि उनकी जीत होगी और वह 50000 के मार्जिन से जीतेंगे।
  • शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा ने गाजियाबाद में बढ़त बनाई।
  • गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतगणना जारी है।

ये भी पढ़ें - 2036 में ओलिंपिक की मेजबानी मिली तो दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई को पछाड़कर ये शहर बन सकता है होस्ट

ये भी पढ़ें - Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज

ये भी पढ़ें - Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: कम मतदान के बावजूद गाजियाबाद सदर सीट पर कौन उम्मीदवार मचाएगा गदर

ये भी पढ़ें - Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की इस सीट पर भाजपा हैट्रिक लगाएगी या लगेगा जोर का झटका

ये भी पढ़ें - Majhawan Upchunav Result 2024 Live: पिता की हार का बदला लेंगी ज्योति बिंद या फिर सुचिस्मिता मौर्य मारेंगी मोर्चा

गाजियाबाद में कितना हुआ मतदान

गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मतदाताओं में उदासीनता देखने को मिली। निर्वाचन आयोग के अनुसार यहां पर सिर्फ 33.30 फीसद मतदान हुआ था। इतने कम मतदान के बावजूद देखना होगा कि किस उम्मीदवार की किस्मत की पेटी खुलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited