Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा नेता संजीव शर्मा की गदर, 69 हजार से ज्यादा मतों से जीते

Ghaziabad UpChunav Result, (गाजियाबाद उपचुनाव के नतीजे, गाजियाबाद उपचुनाव परिणाम 2024) Uttar Pradesh By Election Results, Ghaziabad upchunav Natije 2024 Today LIVE Updates: गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भले ही मतदान कम हुआ हो, लेकिन भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा ने 69 हजार से ज्यादा वोट हासिल करके जीत दर्ज की।

संजीव शर्मा गाजियाबाद की सदर सीट से चुनाव जीते

Ghaziabad UP Chunav Result, (गाजियाबाद उपचुनाव परिणाम 2024) By Election Results Today LIVE Updates: गाजियाबाद का सदर विधानसभा सीट सहित उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले की सदर विधानसभा सीट दिल्ली के पास होने के कारण महत्वपूर्ण सीट बनी हुई थी। आज यानी शनिवार 23 नवंबर को मतगणना हुई और सुबह रुझान आने शुरू हुए तो शुरू से ही भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाए रखी।

गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट पर प्रमुख मुकाबला NDA की तरफ से भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा, INDIA की ओर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंहराज जाटव और BSP कैंडिडेट परमानंद गर्ग के बीच था। 20 नवंबर को मतदान के बाद एग्जिट पोल भी सामने आए। Timesnow JVC Exit Poll के अनुसार गाजियाबाद सदर की यह सीट सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव शर्मा की झोली में जाती दिखी थी। आज जब परिणाम सामने आए तो एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए।

मतगणना से जुड़ा ताजा अपडेट -

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से जुड़े सभी ताजा अपडेट यहीं पर मिलेंगे -

End Of Feed