Ghaziabad News: गाजियाबाद में पासपोर्ट आवेदन के लिए करना होगा करीब डेढ़ माह का इंतजार, यह है बड़ा कारण

Ghaziabad News: गाजियाबाद के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर इस समय पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों की भीड़ लगी है। यहां पर इस समय 25 नवंबर के बाद फाइल जमा कराने की डेट मिल रही है। इस भीड़ के कारण पासपोर्ट सेवा केंद्र ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को आवेदन करने के लिए कुछ दिन इंतजार करने की सलाह दी है।

Ghaziabad News

गाजियाबाद में पासपोर्ट आवेदन के लिए डेढ़ माह की वेटिंग

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • लंबित फाइलों का निस्तारण बना लंबी वेटिंग का प्रमुख कारण
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए फाइल जमा कराने की डेट 25 नवंबर के बाद
  • नवीनीकरण कराने वाले आवेदकों की संख्या में भी हुआ भारी इजाफा

Ghaziabad News: गाजियाबाद समेत आसपास के 13 जिलों के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। यहां पर पासपोर्ट बनवाने के लिए डेढ़ माह तक की लंबी वेटिंग चल रही है। हाल यह है कि पासपोर्ट सेवा केंद्र पर फाइल जमा करने के लिए 25 नवंबर के बाद का समय मिल रहा है।

वहीं, तत्काल सेवा में भी 14 नवंबर के बाद ही आवेदन जमा किया जा सकता है। इस वेटिंग की वजह से गाजियाबाद के पासपोर्ट सेवा केंद्र ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे आवेदन करने के लिए कुछ दिन इंतजार करें।

बता दें कि गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में गाजियाबाद समेत आसपास के 13 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनते हैं। यहां पर सामान्य प्रक्रिया में प्रतिदिन 900 आवेदन स्‍वीकार्य किए जाते हैं, वहीं तत्काल सेवा के लिए 180 आवेदकों के आवेदन लिए जाते हैं, लेकिन इस समय यहां पर सामान्य आवेदन में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में 25 नवंबर का अप्वाइंटमेंट मिल रहा है। एकाएक आवेदन की संख्‍या में हुई भारी बढ़ोत्‍तरी के कारण वेटिंग लिस्‍ट काफी लंबी हो गई है। जिसकी वजह से पासपोर्ट केंद्र को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी है।

आवेदक की संख्‍या में इजाफा

रीजनल पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने कहा कि इन दिनों कई कारणों से आवेदन करने वालों की संख्या एकाएक बढ़ हो गई है। जिसकी वजह से आवेदन के लिए अप्वाइंटमेंट की लंबी डेट मिल रही। इसलिए लोगों को अभी आवेदन करने से बचने की सलाह दी गई है। अधिकारियों की माने तो वेटिंग लिस्‍ट बढ़ने का मुख्‍य कारण लंबित फाइलों का निस्तारण है। विभाग में लंबे समय से हजारों आवेदकों के फाइल लंबित थी। हाल ही में मंत्रालय ने निर्देश जारी कर इन सभी फाइलों को बंद करने को कहा था। जिसके बाद आवेदकों को नोटिस भेजे गए हैं। नोटिस मिलने के बाद इन हजारों आवेदकों ने पासपोर्ट बनवाने के लिए एक साथ अप्वाइंटमेंट ले लिया, जिससे वेटिंग लिस्‍ट काफी लंबी हो गई। इसके अलावा इस समय नवीनीकरण कराने वाले आवेदकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited