Ghaziabad Weather Forecast: मौसम की बदली फिजा, गाजियाबाद में बरसेंगे बादल! जानें कैसा रहेगा दिन भर मौसम

Ghaziabad Weather Forecast: गाजियाबाद में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने आज बारिश की आशंका जताई है।

गाजियाबाद में बरसेंगे बादल!

Ghaziabad Weather Forecast: गाजियाबाद में पिछले कई दिनों से धूप खिलने से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही थी। हालांकि, दिन भर बह रही सर्द हवाएं सुबह शाम ठंड का एहसास कर रही थीं। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार से लेकर अगले तीन दिन बादल छाए रहने की आशंका व्यक्त की है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मेट्रो ट्रेंड के अनुसार दिन में बादल छाए रहेंगे, जिससे ठंड का एहसास कम होगा। फिलहाल, मौसम सामान्य है। दिन और रात के तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा जा रहा है। IMD ने रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। आइये जानते हैं आने वाले दो से तीन दिन मौसम कैसा रहेगा।

संबंधित खबरें

छाए रहेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर के जिलों में सोमवार से मौसम के करवट लेने की आशंका है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। रविवार की अपेक्षा सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम पारा में दो डिग्री सेल्लसियस बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार सुबह से वातावरण में धुंध नजर आ रही है, लेकिन सुबह 7 बजे से आसमान में सूर्य की हल्की रोशनी भी नजर आ रही है। मौसम में बदलाव से शाम तक दक्षिण से पूर्व की ओर महज 4 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहती रहेंगी।

संबंधित खबरें

फरवरी में मौसम में उतार चढ़ावफरवरी की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिला था। एक से पांच फरवरी के बीच बादल छाए रहने और बारिश होने से ठंड तो कम हुई, लेकिन अब बादलों के छटने से सुबह-शाम हल्का व मध्यम कोहरा छाया नजर आता है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल कड़ाके की सर्दी का एहसास होता रहेगा। अब सोमवार से लेकर बुधवार तक आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। कभी-कभी दृश्यता को घटाते हुए दूर तक फैले धुएं और धुंध देखने को मिल सकती है। इसी तरह फरवरी में कई दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed