Bulandshahr: खेत में पड़ा मिला लावारिस सूटकेस, अंदर निकली युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी
बुलंदशहर में भोखेड़ा गांव में एक खेत में काले रंग का सूटकेस पड़ा मिला। जिसमें 24 से 25 साल की युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती को जहर देकर मारने और सूटकेस में बंद करके खेत में डालने की आशंका जताई जा रही है। युवती के शरीर पर भी कोई निशान नहीं मिले है। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

सूटकेश में मिला शव
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में खेत में एक युवती का शव सूटकेस में बंद पड़ा मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें से एक युवती का शव मिला। जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंची और कुछ सेंपल इकट्ठा किए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
खेत के मालिक को दिखा सूटकेश
.यह घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में भोखेड़ा गांव की है। जब खेत का मालिक अपने खेत पर गया, तो उसे काले रंग का एक सूटकेस खेत में पड़ा मिला। जब उसने पास जाकर देखा तो सूटकेस में बाल दिखाई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण खेत पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को इस सूटकेस की सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पहुंची। सूटकेस को खोलने पर पुलिस को एक 24 से 25 साल की युवती का शव उसमें से बरामद हुआ।
युवती के शरीर पर कोई निशान नहीं
सूटकेस में बंद युवती के शरीर पर कोई निशान नहीं मिले हैं।आशंका जताई जा रही है कि युवती को जहर देकर मारा गया और शव को सूटकेस में बंद करके खेत मे डाल दिया गया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवती के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। पुलिस युवती के कातिल की तलाश में जुट गई है। इसके लिए आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द कातिल को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Gujarat News: गुजरात के जंगलों में दिखी वनराज की टोली; भावनगर में मिली 20 शेरों की शाही झलक, 16वीं जनगणना में जागी उम्मीदें

आज का मौसम, 17 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी; पहाड़ी इलाकों में बादलों की मौजूदगी, उत्तर भारत में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

UP Ka Mausam 17-May-2025: गर्मी से धधक रहा यूपी... दिन के साथ गर्म हुई रातें, 37 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी

Delhi Weather: राजधानी में भीषण गर्मी का कहर; शनिवार को राहत की बूंदें और तेज हवाओं की दस्तक!

Lucknow: लखनऊ में गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, साथी भागने में कामयाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited