गाजियाबाद के वैशाली पार्क में युवती की हत्या, शरीर पर गंभीर चोट के निशान; जांच शुरू

गाजियाबाद के वैशाली क्षेत्र में स्थित नगर निगम पार्क में आज सुबह एक युवती का शव मिला। मृतक युवती की उम्र लगभग 25 साल आंकी जा रही है। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।

सांकेतिक फोटो।

गाजियाबाद के वैशाली क्षेत्र के नगर निगम पार्क में आज सुबह एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शुरुआती जांच में युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इस हत्या के पीछे क्या मंशा है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

बता दें कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवती की तस्वीर को विभिन्न स्थानों पर सर्कुलेट किया है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इस घटना को देर रात अंजाम दिया गया होगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

End Of Feed