गाजियाबाद में सात लाख के सोने के गहने निकले नकली, ज्वेलरी दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज

गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी बहन की शादी के लिए सोने के गहने खरीदे, जो नकली निकल गए। शख्स ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

jewellery

फाइल फोटो।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक शख्स के साथ सोना खरीदने में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शख्स ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बहन की शादी के लिए सात लाख रुपये के सोने के गहने खरीदे थे, जो नकली निकल गए। इस मामले में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित शख्स केंद्र सरकार के एक विभाग में असिस्टेंट सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। पीड़ित ने कहा कि सात लाख रुपये के गहने खरीदे थे, जब उन्होंने दूसरी जगह पर गहने की जांच कराई तो वह नकली निकले, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।

बहन की शादी के लिए खरीदे थे गहने

पीड़ित शख्स ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को उनकी बहन की शादी होनी थी, जिसके लिए उन्होंने इंदिरापुरम के नीति खंड की एक ज्वेलरी दुकान से गहने खरीदे थे। उन्होंने बताया कि ज्वेलरी दुकान से सोने की चूड़ियां बनवाई थी, जिसके लिए उन्होंने तीन तोले सोने भी दिए थे। इसके अलावा चार लाख 23 हजार रुपये अगल से दिए थे। जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें उनके कहे के अनुसार चूड़ियां, नेकलेस, टॉप्स बनाकर दिए थे। दुकान मालिक का नाम तरुण कपूर और पंकज कपूर बताया गया।

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad News: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर से किया गया 4 लोगों को रेस्क्यू

जांच में गहने निकले नकली

पीड़ित शख्स ने बताया कि जब उन्होंने इस गहने की जांच कहीं दूसरे जगह कराई तो पता चला कि ये नकली हैं और इन ज्वेलरी पर 24 कैरेट सोने की मोटी परत चढ़ाई गई है। इसके बाद उन्होंने दुकानदार से इसकी शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने कुछ नहीं किया। पीड़ित शख्स ने बताया कि नकली गहने की वजह से उन्हें बहन की शादी टालनी पड़ी।

यह भी पढ़ेंः PM Shri School: खुशखबरी! गाजियाबाद के 7 और स्कूल पीएमश्री योजना में शामिल, कॉन्वेंट स्कूल वाली होंगी सुविधाएं

दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद उन्होने पुलिस में इसकी शिकायत की। उन्होंने अपने साथ करीब सात लाख रुपये की ठगी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दुकानदार ने इससे पहले भी कई लोगों को चूना लगाया है। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited