Ghaziabad: खरीदेंगे ये गाड़ियां तब मिलेगा दोहरा लाभ, अमल में आने वाली है नई नीति

Electric Vehicles: देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बिक्री दोनों ही बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं की भी मांग थी कि बैटरियों पर लागू होने वाले सीमा शुल्क में राहत मिले, आम बजट में लिथियम बैटरियों पर लगने वाले सीमा शुल्क को कम करने का एलान किया गया। इससे इलेक्ट्रिक वाहन अब सस्ते हो जाएंगे।

इलेक्ट्रिक वाहन अब हो जाएंगे सस्ते

मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर
  • वाहन खरीदारों को अप्रैल माह से मिलेगा दोहरा लाभ
  • लिथियम बैटरियों पर लगने वाले सीमा शुल्क को कम करने का एलान


Electric Vehicles: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में इलेक्ट्रिक दोपहिया या चार पहिया वाहनों की खरीद का प्लान बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को अप्रैल महीने से दोहरा लाभ मिलेगा। बजट में लिथियम आयन बैटरियों के आयात शुल्क को 21 से घटाकर 13 फीसदी करने के फैसला का सीधा असर ईवी वाहनों की कीमतों पर पड़ेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में सात से 10 फीसदी तक की कमी आने की संभावना है। यूपी सरकार की तरफ से बीते वर्ष अक्तूबर में इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी की सौगात के बाद लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए प्रोत्साहित होंगे।

संबंधित खबरें

ऐसे में उत्तर प्रदेश सहित गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में इजाफा होगा। ईवी वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लीथियम आयन की बैटरियों के आयात शुल्क में कटौती के फैसले का इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है।

संबंधित खबरें

वाहनों की कीमत में कमी दिखेगीएक इलेक्ट्रिक वाहन डीलर का कहना है कि सरकार का फैसला ऑक्सीजन का काम करेगा। अगले वित्तीय वर्ष से वाहनों की कीमत में कमी देखने को मिलेगी। इस समय गाजियाबाद में 10263 ई-रिक्शा, 1457 दो-पहिया, 1314 ई- कार्ट, 39 चार पहिया वाहन पंजीकृत हैं। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष अक्तूबर में इलेक्ट्रिक वाहन नीति को हरी झंडी दी थी। इसके तहत यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को सब्सिडी का प्रावधान था। इसके मुताबिक, राज्य में कार खरीदारों को एक लाख तक की छूट का प्रावधान है।

संबंधित खबरें
End Of Feed