Ghaziabad: आईपीएस अफसर बताकर लिए 5.20 लाख रुपए, वापस मांगने पर कनपटी पर तान दी पिस्तौल

Ghaziabad: गाजियाबाद में आईपीएस अधिकारी बन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का लाखों रुपये हड़पने और पैसे मांगने पर कनपटी पर पिस्‍टल तान गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस मामले में कवि नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

आईपीएस अधिकारी बन हड़पे लाखों रुपये

मुख्य बातें
  • आरोपी ने डिपार्टमेंटल स्टोर के लिए मांगा था पैसा
  • आरोपी ने पैसे मांगने पर तान दी कनपटी पर पिस्‍टल
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी हुआ फरार

Ghaziabad: गाजियाबाद में आईपीएस अधिकारी बन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से लाखों रुपये उधार लेने और पैसे मांगने पर कपनटी पर पिस्‍टल लगा जान से मारने की धमकी देने का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित सीए ने इस मामले में कव‍ि नगर थाना में आईपीएस अफसर बता कर पैसे हड़पने और जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी की पहचान अवंतिका एक्सटेंशन के रहने वाले अंकित शर्मा के तौर पर हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कविनगर एसीपी ने बताया कि, आरोपी अभी फरार है, उसे जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें

नोएडा के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट कपिल वार्ष्णेय ने कवि नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नोएडा के सेक्टर-62 में उसका ऑफिस है। कपिल ने बताया कि बीते साल अवंतिका एक्सटेंशन के रहने वाले अंकित शर्मा ने व्यापार के संबंध में उससे मुलाकात की थी। अंकित ने खुद का परिचय एक आईपीएस अफसर के तौर पर दिया था। कपिल ने बताया कि बातचीत के दौरान अंकित ने उससे हैप्पी सिटी मार्ट के नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने की बात कहकर उससे लाखों रुपये रकम उधार मांगी थी। कपिल ने बताया कि उसने अपनी अपनी गारंटी पी टप्पल निवासी अपने क्लाइंट योगेश चौधरी से दिसंबर 2022 में अंकित को 5.20 लाख रुपये दे दिए।

संबंधित खबरें

आरोपी ने दी गोली मारने की धमकीकपिल वार्ष्णेय ने बताया कि कुछ दिन बाद जब अंकित से फोन पर दिया गया रकम वापस मांगा तो उसने गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी। इसके कुद दिन बाद अंकित ने कपिल को फोन कर रुपये देने के लिए अपने डिपार्टमेंट स्टोर के उद्घाटन में बुलाया। कपिल ने आरोप लगाया कि, वहां पर पहुंचते ही अंकित ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तानकर धमकी दी कि अगर दोबार पैसे मांगने के लिए फोन किया तो उसे गोली मार देगा। इसके साथ ही उसने अपने आईपीएस अफसर होने की बात कहकर कपिल को जेल भिजवाने की भी धमकी दी। गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्‍द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed