गाजियाबाद जिले के इन 8 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा हरनंदीपुरम

Hanandipuram Township: हंनदीपुरम टाउनशिप के विकास के लिए जीडीए द्वारा गाजियाबाद के 8 गांवों की जमीन को चिह्नित किया गया है। जमीन के अधिग्रहण को लेकर भू-धारकों से बात की जा रही है और गाटा संख्या भी पब्लिक कर दी गई है।

Hanandipuram Township

गाजियाबाद जिले के इन 8 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा हनंदीपुरम

Hanandipuram Township: गाजियाबाद में एक नई टाउनशिप बसाने की लंबे समय से तैयारी चल रही है। इस टाउनशिप का नाम हरनंदिपुरम है। जीडीए द्वारा टाउनशिप के विकास के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। इस टाउनशिप के विकास के लिए 8 गांवों की 462 हेक्टेयर जमीन को खरीदा जाएगा। 462 हेक्टेयर जमीन में गाटों की संख्या 839 है, जिसे जीडीए द्वारा शेयर किया गया है। यह आठ गांव राजनगर एक्सटेंशन के पास बसे हुए हैं। प्राधिकरण द्वारा अब भू-धारकों से संपर्क किया जा रहा है। बता दें कि करीब 20 साल बाद जीडीए द्वारा एक नई टाउनशिप का विकास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, गाटों की सूची सार्वजनिक करने के बाद प्राधिकरण ने 15 दिन के भीतर आपत्ति भी मांगी है। जीडीए का कहना है कि यदि किसी भी व्यक्ति को गाटा संख्या के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह प्राधिकरण से संपर्क कर सकता है। उसकी हर समस्या का निपटारा किया जाएगा। जीडीए के सचिव राकेश सिंह द्वारा भू-धारकों से सहमति बनाकर उनका प्रस्वात भी मांगा गया है। ताकि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकते और जल्द से जल्द टाउनशिप के विकास का कार्य शुरू किया जा सके।

टाउनशिप योजना में किस तरह की जमीन है शामिल

जानकारी के लिए बता दें कि हरनंदिपुरम टाउनशिप योजना के अंतर्गत करीब 521 हेक्टेयर जमीन आ सकती है। इसमें गांवों की करीब 27 हेक्टेयर जमीन शामिल होगी। 462 हेक्टेयर जमीन काश्तकारों की और 19 हेक्टेयर जमीन जीडीए द्वारा पहले अर्जित की गई थी। साथ ही 11 हेक्टेयर जमीन का प्राधिकरण के पास लैंड बैंक मौजूद है। इन सभी जमीनों पर टाउनशिप का विकास किया जाएगा।

हाईटेक होगी नई टाउनशिप

प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये टाउनशिप हाईटेक होगी। इसमें पानी-बिजली बचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इसमें वाटर मैनेजमेंट सिस्टम को पूरी तहर से एआई बेस्ड बनाया जाएगा और पानी को बचाने में सहायता मिलेगी। इतना ही नहीं पाइप या किसी भी प्रकार की लीकेज होने पर एआई द्वारा इसकी जानकारी मिल जाएगा। ऊर्जा उत्पादन के लिए घरों के छतों पर सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे।

जीडीए ने जारी की गाटा की सूची

हाल ही में जीडीए द्वारा गाटा की सूची पब्लिक की है। इस सूची में 839 गाटा शामिल है, जिसमें से 239 गाटा नंगला फिरोज मोहनपुरी गांव के है। 182 गाटा चंपत नगर गांव के, 173 गाटा शमशेर गांव, 111 गाटा भोवापुर के, 64 गाटा निजमोरटा के, 31 गाटा भनेडाखुर्द के, 24 गाटा मथुरापुर के और 15 गाटा मोरटा के शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited