गाजियाबाद जिले के इन 8 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा हरनंदीपुरम

Hanandipuram Township: हंनदीपुरम टाउनशिप के विकास के लिए जीडीए द्वारा गाजियाबाद के 8 गांवों की जमीन को चिह्नित किया गया है। जमीन के अधिग्रहण को लेकर भू-धारकों से बात की जा रही है और गाटा संख्या भी पब्लिक कर दी गई है।

गाजियाबाद जिले के इन 8 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा हनंदीपुरम

Hanandipuram Township: गाजियाबाद में एक नई टाउनशिप बसाने की लंबे समय से तैयारी चल रही है। इस टाउनशिप का नाम हरनंदिपुरम है। जीडीए द्वारा टाउनशिप के विकास के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। इस टाउनशिप के विकास के लिए 8 गांवों की 462 हेक्टेयर जमीन को खरीदा जाएगा। 462 हेक्टेयर जमीन में गाटों की संख्या 839 है, जिसे जीडीए द्वारा शेयर किया गया है। यह आठ गांव राजनगर एक्सटेंशन के पास बसे हुए हैं। प्राधिकरण द्वारा अब भू-धारकों से संपर्क किया जा रहा है। बता दें कि करीब 20 साल बाद जीडीए द्वारा एक नई टाउनशिप का विकास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, गाटों की सूची सार्वजनिक करने के बाद प्राधिकरण ने 15 दिन के भीतर आपत्ति भी मांगी है। जीडीए का कहना है कि यदि किसी भी व्यक्ति को गाटा संख्या के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह प्राधिकरण से संपर्क कर सकता है। उसकी हर समस्या का निपटारा किया जाएगा। जीडीए के सचिव राकेश सिंह द्वारा भू-धारकों से सहमति बनाकर उनका प्रस्वात भी मांगा गया है। ताकि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकते और जल्द से जल्द टाउनशिप के विकास का कार्य शुरू किया जा सके।

टाउनशिप योजना में किस तरह की जमीन है शामिल

End Of Feed