गाजियाबाद में हिंदू संगठनों का आरोप, शिवलिंग के पास बनाई मजार; जांच शुरू

गाजियाबाद के मोदीनगर में हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि शिवलिंग के पास मजार बना दिया गया है। आरोप है कि भगवान शिवलिंग के पास दूसरे धर्म के लोगों ने मजार बनाकर शिवलिंग को चारदीवारी के भीतर कैद कर दिया है।

शिवलिंग के पास बनाई गई मजार।

गाजियाबाद के मोदीनगर में शिवलिंग को मजार की दीवारों में कैद करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हिंदू संगठनों के लोगों ने मोदीनगर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। आरोप है कि भगवान शिवलिंग के पास दूसरे धर्म के लोगों ने मजार बनाकर शिवलिंग को चारदीवारी के भीतर कैद कर दिया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और शिवलिंग की पूजा-अर्चना की।

कितना पुराना है शिव मंदिर?

हिंदू युवा वाहिनी के नेता निशांत त्यागी ने कहा, "मोदीनगर में एक प्राचीन शिव मंदिर है, जो 500 साल पुराना बताया जा रहा है। इस मंदिर के चारों और अतिक्रमण कर ल‍िया गया है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को पूजा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।"

इलाके में मुस्लिम आबादी अधिक

उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में रहती है। वहां कब्रिस्तान बना दिया गया है और मंदिर के पास एक अवैध मजार का भी निर्माण किया गया है। इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है और उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि, हमारी मांग है कि मंदिर को कब्जा मुक्त कराया जाए।

End Of Feed