Ghaziabad: होली पर जाना चाहते हैं घर तो यहां से हर 5 मिनट में मिलेगी बस, जानें यूपी रोडवेज की तैयारी
Ghaziabad: दिल्ली-एनसीआर में रहते वाले लोगों को होली पर घर जाने के लिए यूपी रोडवेज बड़ी सुविधा देने जा रहा है। रोडवेज गाजियाबाद से विभिन्न रूटों पर 250 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। ये बसें 4 से 7 मार्च तक चलेंगी। यात्रियों को यहां से हर पांच मिनट में पूर्वी यूपी के विभन्न रूटों पर बस सेवा मिलेगी।
यूपी रोडवेज की बसें
मुख्य बातें
- कल से विभिन्न रूटों पर दौड़ेंगी 250 अतिरिक्त बसें
- होली स्पेशल बसें 4 मार्च से 7 मार्च के बीच होंगी संचालित
- ये बसें यात्रियों की संख्या और मांग के अनुसार चलेंगी
Ghaziabad: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और होली पर घर जाने की सोच रहे हैं, लेकिन ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा तो परेशान न हों। सीधे गाजियाबाद चले आएं। यहां से आपको हर पांच मिनट में बस सेवा मिल जाएगी। यूपी रोडवेज ने इसके लिए खास तैयारी की है। गाजियाबाद डिपो से होली के लिए कल से 250 अतिरिक्त बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ेंगी। ये सभी होली स्पेशल बसें 4 मार्च से 7 मार्च के बीच संचालित होंगी। इन बसों में से 35 लग्जरी नॉन स्टॉप वाली बसें होंगी। ये बसें यात्रियों की संख्या और मांग के अनुसार चलेंगी। गाजियाबाद डिपो ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
गाजियाबाद डिपो के अधिकारियों ने बताया कि, विभिन्न रूटों पर 250 अतिरिक्त बसें चलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। इसके लिए डिपो में मरम्मत के लिए खड़ी बसों को तैयार करने के साथ उन रूटों से भी कुछ बसों को वापस लिया गया है, जहां पर यात्रियों की संख्या कम थी। इसके अलावा यूपी रोडवेज की तरफ से 40 अतिरिक्त बसें मिली हैं। गाजियाबाद डिपो के आरएम केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि यहां से ज्यादातर बसों को लखनऊ, पूर्व यूपी और बिहार से सटे यूपी के जिलों में चलाया जाएगा। साथ ही कुछ बसों को रिजर्व में भी रखा जाएगा। इन्हें रूट पर यात्रियों की डिमांड के अनुसार चलाया जाएगा।
ट्रेनों में सिटी नहीं, बसें बनेंगी मददगारबता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों में अब वेटिंग लिस्ट भी फल हो चुकी है। रेलवे ने भी इस भीड़ को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन अब इनमें भी टिकट नहीं मिल रहा। होली पर घर जाने वाले लोग उम्मीद जता रहे हैं कि रेलवे कुछ और ट्रेनों के संचालन की भी जल्द घोषणा करेगा। ऐसे में रोडवेज की तैयारी लोगों के लिए काफी मददगार हो सकती हैं। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि, बस अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों को ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोशिश की जाएगी कि यहां से हर पांच मिनट में कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर आदि रूटों पर बसें मिलती रहें। इसके अलावा आसपास के जिलों और छोटे रूट पर चलने वाली बसों के फेरे भी दोगुने किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited