Ghaziabad House Collapsed: बारिश के कारण गिरी मकान की छत, मलबे में दबकर महिला की मौत, दो बेटियां घायल
Ghaziabad House Collapsed: गाजियाबाद में बारिश के कारण लोनी थाना इलाके में एक मकान की छत गिर गई। जिससे एक महिला और उसकी दो बेटियां मलबे में दब गईं। अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों बेटियों को हल्की चोटें आई हैं।
मकान की छत गिरी (सांकेतिक फोटो)
Ghaziabad House Collapsed: दिल्ली-एनसीआर में बीते गुरुवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के चलते गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके में एक जर्जर मकान की छत गिर गई। इसके नीचे घर में सो रही महिला और उसकी दो बेटियां दब गईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और आसपास के लोगों ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। महिला की मौत हो गई है और उसकी दो बेटियां घायल हैं।
ये भी पढ़ें - Ayodhya-Prayagraj Expressway: जुड़ने को तैयार 2 धार्मिक नगरी, बनने जा रहा 90 KM लंबा अयोध्या-प्रयागराज ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
जर्जर हालत में था मकान
पुलिस के मुताबिक, 13 सितंबर को आज सुबह करीब 5:25 बजे कंट्रोल रूम में कॉल आई, जिसमें बताया गया कि थाना लोनी बॉर्डर इलाके के लक्ष्मी गार्डन गली नंबर 2 में एक मकान गिर गया है, जिसमें कुछ व्यक्ति दब गए हैं। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी की तो पता चला कि विधवा महिला सुंदरी देवी का जर्जर अवस्था में मकान है। जिसमें दो कमरे कच्चे बने हुए हैं। एक कमरे की दीवार और छत गिरी है। इसमें सुंदरी देवी और उनके साथ सो रही उनकी बेटी लक्ष्मी (13) व वर्षा (20) दब गईं।
ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा में बेजुबान जानवर के साथ बर्बरता, कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, नाले में फेंका शव
दोनों बेटियों की हालत ठीक
पुलिस ने बताया है कि दोनों बहनों को हल्की चोटें आईं हैं और सुंदरी देवी (52) को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने इन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में सुंदरी देवी को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियों की हालत ठीक है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
गणतंत्र दिवस 2025 के परेड में कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र रहेगी बिहार की झांकी
Chandigarh Grenade Attack Case: NIA ने तीन राज्यों में मारे छापे, खंगाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह के ठिकाने; साजिश में पाकिस्तान का हाथ!
यूपी में बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, गंगा-यमुना पर पुलों का होगा निर्माण, यहां बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज; 62 ITI फूंकेंगी जान
UP को 'महासौगात', एयरोस्पेस-इंडस्ट्रियल कॉरिडोर लगाएंगे चार चांद; इन सेक्टरों में युवाओं को मिलेगा रोजगार
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर ‘स्वर्णिम भारत की दिखेगी झलक, गुजरात निकालेगा 'विरासत-विकास' की झांकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited