Ghaziabad Double Murder: हत्या या आत्महत्या? गाजियाबाद में पति-पत्नी की मिली लाश, दोनों के सिर पर गोली के निशान
Ghaziabad Double Murder: यूपी के गाजियाबाद में एक कार के अंदर पति-पत्नी के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों के सिर पर गोली के निशान हैं, पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है।

गाजियाबाद में पति-पत्नी की मिली लाश
महिंद्रा एन्क्लेव में रहते थे दंपति
पुलिस ने बताया कि दोनो की पहचान विनोद और उनकी पत्नी दीपक के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले में भुक्कारेहड़ी गांव के रहने वाले थे। पिछले करीब 10-12 साल से गाजियाबाद के महिंद्रा एन्क्लेव में रहते थे। जांच में पता चला कि पति-पत्नी सोमवार रात करीब 10 बजे घर से कार में निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। रात में उनके बीच क्या हुआ, ये किसी को नहीं पता।
डेडबॉडी पर गोली के निशान
घटनास्थल पर सबसे पहले महिला की लाश पड़ी थी। उसके थोड़ा आगे एस क्रॉस कार खड़ी हुई थी। कार से थोड़ा आगे विनोद का शव पड़ा था। दोनों शवों में करीब 100 मीटर का फासला था। दोनों के सिर में गोली के निशान थे। कार के शीशे पर भी गोली के निशान मिले हैं। साइड मिरर टूटा हुआ था। कार के अंदर भी ब्लड का स्पॉट मिला है। आशंका है कि महिला की हत्या कार के अंदर की गई। फिर उसकी लाश को बाहर फेंका गया।
लाइलाज बीमारी से ग्रसित था पति
मृतक की 15 साल की बेटी ने पुलिस को बताया कि सोमवार को मम्मी-पापा में झगड़ा हुआ था। पापा ने मम्मी का गला दबाने की कोशिश की। इसके बाद वो पिस्टल लेकर घर से चले गए थे। एक पड़ोसी ने बताया कि विनोद ने 2 दिन पहले हिंडन नदी में खुदकुशी का प्रयास किया था। लेकिन, आसपास के लोगों ने बचा लिया। पड़ोसी के मुताबिक, विनोद को संभवत: कोई लाइलाज बीमारी थी। वो चाहता था कि पत्नी और बच्चे अब गांव जाकर रहें और उसको गाजियाबाद में अकेला छोड़ दें। पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। जिस पर अक्सर दोनों में विवाद होता था।
हत्या कर आत्महत्या की उलझी गुत्थी
डीसीपी (सिटी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह के मुताबिक, पुलिस ने इस पूरे केस में परिजनों से पूछताछ की। पता चला है कि विनोद काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। वो शाम के समय ज्यादा एग्रेसिव हो जाते थे। कई बार उन्होंने परिजनों से ये भी कहा कि मैं मरूंगा तो अपनी पत्नी को भी साथ लेकर मरुंगा। प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि विनोद चौधरी ने अपनी पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की है। इनकी किसी प्रकार की कोई रंजिश सामने नही आई। परिजनों से पूछताछ में ये भी पता चला है कि कुछ दिन पहले विनोद कहीं से तमंचा लाए थे और गाड़ी में छुपाकर रखा हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?

जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भूमाफिया एयरपोर्ट की जमीन पर...

बरेली में गैस एजेन्सी के ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर फटे

तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ऐसे की नकल, बोले- भांडा फोड़ने का वक्त नहीं; 'आप सब तो जनबै करते हैं; वीडियो देख नहीं रुकेंगे ठहाके

दिल्ली वालों को लगेगा करंट! मंत्री आशीष सूद ने दिए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ बढ़ाने के संकेत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited