Ghaziabad: पहले पत्नी की हत्या कर ली सेल्फी, फिर रिश्तेदारों को फोटो भेजकर पति ने खुद लगा ली फांसी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी स्थित अंकुर विहार इलाके में शुक्रवार को बंद कमरे के अंदर पति और पत्नी की लाश मिली हैं। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

सांकेतिक फोटो।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी स्थित अंकुर विहार इलाके में शुक्रवार एक बंद कमरे में दो शव मिले। ये दोनों शव पति-पत्नी के हैं। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मृतक के भाई को दी गई, जिसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस को इस वारदात के बारे में जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पत्नी की गला घोंटकर हत्या

पुलिस द्वारा पूछताछ में यह पता चला है कि मृतक ने पहले अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या की, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को मृत अवस्था में गोद में लेकर फोटो खींची और फोटो को अपने छह-सात परिचितों को भेजा। इसके बाद परिचितों द्वारा मृतक के भाई को सूचना दी गई, जिसके बाद मृतक के भाई आनन-फानन में मृतक के घर पर पहुंचा, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही उसके भाई (मृतक) ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

End Of Feed