Ghaziabad: पहले पत्नी की हत्या कर ली सेल्फी, फिर रिश्तेदारों को फोटो भेजकर पति ने खुद लगा ली फांसी
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी स्थित अंकुर विहार इलाके में शुक्रवार को बंद कमरे के अंदर पति और पत्नी की लाश मिली हैं। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सांकेतिक फोटो।
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी स्थित अंकुर विहार इलाके में शुक्रवार एक बंद कमरे में दो शव मिले। ये दोनों शव पति-पत्नी के हैं। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मृतक के भाई को दी गई, जिसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस को इस वारदात के बारे में जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पत्नी की गला घोंटकर हत्या
पुलिस द्वारा पूछताछ में यह पता चला है कि मृतक ने पहले अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या की, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को मृत अवस्था में गोद में लेकर फोटो खींची और फोटो को अपने छह-सात परिचितों को भेजा। इसके बाद परिचितों द्वारा मृतक के भाई को सूचना दी गई, जिसके बाद मृतक के भाई आनन-फानन में मृतक के घर पर पहुंचा, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही उसके भाई (मृतक) ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
यह भी पढ़ेंः Ghaziabad News: चिपियाना क्रॉसिंग में पिलर पर बनेगा ROB, आसान होगी कनेक्टिविटी, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
यह भी पढ़ेंः Ghaziabad में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश, टाटा स्टील के बिजनेस हेड को उतारा था मौत के घाट
पति ने भी लगा ली फांसी
बंद कमरे के अंदर मिली पति और पत्नी की लाशों का फिलहाल पंचनामा कराया गया है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि इन दोनों के बीच वैवाहिक झगड़ा चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने पहले अपनी पत्नी का इसी विवाद के चलते गला घोट कर जान ली होगी, फिर इसके बाद उसी दुपट्टे से उसने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी। पुलिस ने मृतक का फोन बरामद किया है और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited