Ghaziabad: देश की पहली रैपिड रेल तैयार, इस दिन से शुरू होगा ट्रायल, दौड़ेगी साहिबाबाद-दुहाई के बीच

Rapid Rail Trial In Ghaziabad: देश की पहली रैपिड रेल पटरियों पर दौड़नें के लिए तैयार है। नए साल के साथ ही एनसीआरटीसी द्वारा इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। रैपिड रेल अगले साल मार्च माह से साहिबाबाद और दुहाई के बीच आम यात्रियों के लिए चलने लगेगी। वहीं, वर्ष 2025 से 82 किलोमीटर लंबे इस पूरे कॉरिडोर पर रैपिड रेल का संचालन शुरू हो जाएगा।

Rapid Rail

जनवरी माह से शुरू होगा रैपिड रेल का ट्रायल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नए साल के पहले सप्‍ताह में शुरू हो जाएगा रैपिड रेल का ट्रायल
  • मार्च 2023 से साहिबाबाद और दुहाई के बीच यात्री कर सकेंगे सफर
  • वर्ष 2025 से 82 किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर पर रैपिड रेल का संचालन

Rapid Rail Trial In Ghaziabad: देश की पहली रैपिड रेल प्राथमिक खंड पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। एनसीआरटीसी ने इसके ट्रायल की सभी तैयारी पूरी कर ली है। नए साल के पहले सप्‍ताह से इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके बाद मार्च 2023 से यह 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। अभी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण काफी तेज रफ्तार में किया जा रहा है। करीब 82 किलोमीटर लंबे इस पूरे कॉरिडोर पर वर्ष 2025 से रैपिड रेल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

एनसीआरटीसी की तरफ से ट्रायल की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 17 किलोमीटर के प्राथमिकता खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। साहिबाबाद स्टेशन पर ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म का सिविल वर्क पूरा हो गया है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर भी लगा दिया गया है। एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इस स्‍टेशन पर तीन प्रवेश/निकास द्वार बनाए गए हैं। इसमें से एक द्वार साहिबाबाद बस अड्डे, दूसरा वसुंधरा और तीसरा साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की तरफ बनाया गया है। गाजियाबाद स्टेशन व अन्‍य स्‍टेशनों का काम भी 90 से 95 फीसदी पूरा हो चुका है।

आठ लाख यात्रियों को मिलेगा इसका लाभएनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि रैपिड रेल के ट्रायल की तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्‍द ही ट्रायल शुरू किया जाएगा। पटरी पर रैपिड रेल 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। हालांकि अभी इसकी स्‍पीड 160 किलोमीटर ही रखा जाएगा। यहां पर यात्रियों को हर 5-10 मिनट में रैपिड रेल मिल जाएगी। इस रैपिड रेल के चलने से रोजाना करीब आठ लाख दैनिक यात्रियों को फायदा मिल सकेगा। इसमें सफर के लिए दो से ढाई रुपये किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जाएगा। बता दें कि इस रैपिड रेल को आधुनिक डिजाइन से तैयार किया है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रेन सिक्योरिटी होगी। साथ ही बैठने के लिए आरामदायक सीट होंगी। ट्रेन में यात्रियों के खड़े होने के लिए भी चौड़ी जगह, सामान रखने के लिए रैक, लैपटॉप-मोबाइल चार्जिंग सुविधा, वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे की सुविधा मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited