Ghaziabad News: इंदिरापुरम और नोएडा को 3 दिनों तक नहीं मिलेगा गंगाजल, जानिए क्या है वजह

इंदिरापुरम और नोएडा के लोगों को तीन दिनों तक गंगाजल नहीं मिल पाएगा। इन इलााकों में लगातार तीन दिनों तक पेयजल की समस्या बनी रहेगी। आइए जानते हैं आखिर क्या है वजह-

इंदिरापुरम और नोएडा में तीन दिनों तक पानी की किल्लत

Ghaziabad News: दिल्ली एनसीआर में इंदिरापुरम और नोएडा के लोगों अब गंगाजल नहीं मिल पाएगा। इंदिरापुरम और नोएडा के इलाकों में तीन दिनों तक गंगाजल की अपूर्ति नहीं की जा सकेगी। जिस वजह से यहां के लोगों को पेयजल के लिए परेशानी हो सकती है। इन इलाकों में गंगाजल के मेन फीडर के क्षतिग्रस्त होने के वजह से सिद्धार्थ विहार 240 एमएलडी के प्लांट को बंद किया जाएगा। हालांकि, नोएडा के पास 2-3 दिन का स्टोरेज रहेगा, जिससे उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
दिल्ली एनसीआर में इंदिरापुरम और नोएडा के लोग गंगाजल की समस्या से परेशान रहेंगे। इंदिरापुरम और नोएडा के लोगों को 13-15 अप्रैल तक लगातार तीन दिन तक गंगाजल नहीं मिलेगा। मेन लाइन में खराबी आने के कारण इसकी मरम्मत के लिए सिद्धार्थ विहार 240 एमएलडी के प्लांट को बंद किया जाएगा। तीन दिन तक यहां के लोगों को बिना गंगाजल के रहना होगा।
गंगाजल के मेन फीडर क्षतिग्रस्त
सिद्धार्थ विहार प्लांट से 240 एमएलडी गंगजाल की अपूर्ति होती है। वहीं 192 एलएमडी गंगाजल की अपूर्ति नोएडा में की जाती है, जिसके बाद बाकी से इंदिरापुरम के अलग-अलग जगहों में अपूर्ति होती है। प्लांट के अधिकारी का कहना है कि नोएडा को भेजे जाने वाले मेन लाइन फीडर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। पानी की समस्यो को देखते हुए इसकी मरम्मत के लिए लाइन को बंद किया गया है, जिससे इस कारण नोएडा के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
End Of Feed