Ghaziabad News: इंदिरापुरम और नोएडा को 3 दिनों तक नहीं मिलेगा गंगाजल, जानिए क्या है वजह
इंदिरापुरम और नोएडा के लोगों को तीन दिनों तक गंगाजल नहीं मिल पाएगा। इन इलााकों में लगातार तीन दिनों तक पेयजल की समस्या बनी रहेगी। आइए जानते हैं आखिर क्या है वजह-
इंदिरापुरम और नोएडा में तीन दिनों तक पानी की किल्लत
Ghaziabad News: दिल्ली एनसीआर में इंदिरापुरम और नोएडा के लोगों अब गंगाजल नहीं मिल पाएगा। इंदिरापुरम और नोएडा के इलाकों में तीन दिनों तक गंगाजल की अपूर्ति नहीं की जा सकेगी। जिस वजह से यहां के लोगों को पेयजल के लिए परेशानी हो सकती है। इन इलाकों में गंगाजल के मेन फीडर के क्षतिग्रस्त होने के वजह से सिद्धार्थ विहार 240 एमएलडी के प्लांट को बंद किया जाएगा। हालांकि, नोएडा के पास 2-3 दिन का स्टोरेज रहेगा, जिससे उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
दिल्ली एनसीआर में इंदिरापुरम और नोएडा के लोग गंगाजल की समस्या से परेशान रहेंगे। इंदिरापुरम और नोएडा के लोगों को 13-15 अप्रैल तक लगातार तीन दिन तक गंगाजल नहीं मिलेगा। मेन लाइन में खराबी आने के कारण इसकी मरम्मत के लिए सिद्धार्थ विहार 240 एमएलडी के प्लांट को बंद किया जाएगा। तीन दिन तक यहां के लोगों को बिना गंगाजल के रहना होगा।
गंगाजल के मेन फीडर क्षतिग्रस्त
सिद्धार्थ विहार प्लांट से 240 एमएलडी गंगजाल की अपूर्ति होती है। वहीं 192 एलएमडी गंगाजल की अपूर्ति नोएडा में की जाती है, जिसके बाद बाकी से इंदिरापुरम के अलग-अलग जगहों में अपूर्ति होती है। प्लांट के अधिकारी का कहना है कि नोएडा को भेजे जाने वाले मेन लाइन फीडर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। पानी की समस्यो को देखते हुए इसकी मरम्मत के लिए लाइन को बंद किया गया है, जिससे इस कारण नोएडा के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
नोएडा के पास रहेगा पर्याप्त पानी
छजारसी के पास खुदाई कर लाइन की मरम्मत की जाएगी। प्लांट को बंद करने की सूचना दे दी गई है। हालांकि, नोएडा के पास 2-3 दिन का स्टोरेज रहेगा, जिससे ज्यादा समस्या नहीं होगी। वही जीडीए के पास भी पर्याप्त पानी रहेगा। प्लांट बंद रहने के दौरान जीडीए की ओर से विकल्प के रुप में नलकूपों से भी गंगाजल दिया जाएगा। 120 एलएमडी वाले प्लांट से वसुधंरा,वैशाली और कौशांबी समेत नगर-निगम के दूसरे इलाकों में गंगाजल की समस्या रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited