क्या यूपी को डंपिग यार्ड बना रही है केजरीवाल सरकार, गाजियाबाद में कूड़े से भरे 9 ट्रक बरामद

Delhi Waste : गाजियाबाद की मेयर ने आरोप लगाया है कि सुनियोजित तरीके से दिल्ली के कूड़े को यूपी में डंप किया जा रहा है।

Delhi Waste : सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो दिल्ली को कूड़ामुक्त कर देंगे। कचरों के ढेर को खत्म कर देंगे। लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने कूड़ा हटाने की जगह कूड़े को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर कर रही है। गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल का कहना है कि दिल्ली के कूड़े को गाजियाबाद में डंप किया जा रहा है। एक गुप्त जानकारी के आधार पर उन्होंने मोरटा इलाके में छापा मारा और कूड़े से भरे 9 ट्रकों को बरामद किया। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। गाजियाबाद की मेयर ने कहा कि दिल्ली की सरकार का सच सामने आ चुका है। इस तरह की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। यह समझ से परे है कि बड़ी बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल जी यूपी को कूड़े के ढेर में क्यों बदलना चाहते हैं।सही मायनों में उन्हें अपने शहर को साफ रखने की कोशिश करनी चाहिए ना कि किसी दूसरे राज्य को खराब करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed