Ghaziabad: काशी विश्वनाथ समेत पांच लोकल ट्रेनें निरस्त, ठंड में भी छूटे दैनिक यात्रियों के पसीने
Ghaziabad News: भीषण ठंड और कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर बहुत बुरा असर डाला है। घने कोहरे की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ अब लोकल ट्रेनें भी कैंसिल हो रही हैं। शुक्रवार सुबह जीरो विजिबिलिटी की वजह से पांच लोकल ट्रेन कैंसिल कर दी गईं। जिससे गाजियाबाद से पलवल, दिल्ली, नई दिल्ली, मुरादाबाद और मेरठ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
घने कोहरे में जाती एक ट्रेन
- लोकल ट्रेनों के कैंसिल होने से दैनिक यात्रियों का कार्य प्रभावित
- पलवल, दिल्ली, नई दिल्ली, मुरादाबाद और मेरठ जाने वाली लोकल ट्रेनें कैंसिल
- लंबी दूरी की ट्रेनें एक से 28 घंटे देरी से पहुंच रही हैं स्टेशन
इसका सबसे ज्यादा असर दैनिक यात्रियों पर पड़ा। लोकल ट्रेनों के कैंसिल होने से दैनिक यात्रियों के दफ्तर पहुंचने में पसीने छूट गए। कई लोग जहां ऑटो, मेट्रो और रोडवेज का सहारा लेकर अपने दफ्तर के लिए रवाना हुए तो कई वापस घर लौट गए। बता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब 20 से 25 हजार दैनिक यात्री दिल्ली, मुरादाबाद, मरेठा, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम की तरफ इन लोकल ट्रेनों की मदद से यात्रा करते हैं। इन ट्रेनों के निरस्त होने पर इन हजारों यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आपको बता दें कि इनमें से कई ट्रेनें अप डाउन वाली हैं। ऐसे में दैनिक यात्रियों को शाम को घर लौटने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पिछले करीब 20 दिन से कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
लंबी दूरी की ट्रेनें भी बढ़ा रही यात्रियों की मुसीबत
बता दें कि कोहरे और धुंध के कारण इस सीजन में अब तक गाजियाबाद से होकर जाने वाली लंबी दूरी की करीब 25 ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से दिल्ली तक आने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन पांच से 28 घंटे की देरी से चल रही हैं। वीरवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस रिकॉर्ड 28:09 घंटे की देरी से गाजियाबाद पहुंची थी। वहीं नई दिल्ली इंटरसिटी 25:08 घंटे देरी से चल रही थी। शुक्रवार को 16 ट्रेनें एक घंटा से 25 घंटे की देरी पर चल रही थी। इनमें सबसे ज्यादा लेट नई दिल्ली सुपरफास्ट 25:30 घंटे लेट चल रही है। ट्रेनों की इस देरी से सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है, जो ट्रेन के निर्धारित समय पर स्टेशन पर पहुंच जाते हैं। स्टेशन पर 15-15 मिनट देरी की उद्घोषणा होती रहती और ट्रेन कई घंटे बाद स्टेशन पर पहुंचती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
UP IAS Transferr: यूपी में कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कानपुर, चित्रकूट मंडल की इन्हें मिली जिम्मेदारी
यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार
Noida Film City में पॉवर हाउस में घुसी बस, ड्राइवर घायल
गजब! मक्खियों की तरह गाड़ी पर सवार हुए लोग, भीड़ देखकर भूल जाएंगे गिनती; Video ने सबको किया हैरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited