Ghaziabad: काशी विश्वनाथ समेत पांच लोकल ट्रेनें निरस्त, ठंड में भी छूटे दैनिक यात्रियों के पसीने

Ghaziabad News: भीषण ठंड और कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर बहुत बुरा असर डाला है। घने कोहरे की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ अब लोकल ट्रेनें भी कैंसिल हो रही हैं। शुक्रवार सुबह जीरो विजिबिलिटी की वजह से पांच लोकल ट्रेन कैंसिल कर दी गईं। जिससे गाजियाबाद से पलवल, दिल्ली, नई दिल्ली, मुरादाबाद और मेरठ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

घने कोहरे में जाती एक ट्रेन

मुख्य बातें

  • लोकल ट्रेनों के कैंसिल होने से दैनिक यात्रियों का कार्य प्रभावित
  • पलवल, दिल्ली, नई दिल्ली, मुरादाबाद और मेरठ जाने वाली लोकल ट्रेनें कैंसिल
  • लंबी दूरी की ट्रेनें एक से 28 घंटे देरी से पहुंच रही हैं स्‍टेशन

Ghaziabad News: भीषण ठंड और कोहरे ने रेल परिवहन पर बहुत बुरा असर डाला है। घने कोहरे की वजह से लंबी दूरी की सैकड़ों ट्रेनें कैंसिल होने के साथ ही दर्जनों ट्रेनें घंटो देरी से चल रही हैं, वहीं लोकल ट्रेनें भी कैंसिल हो रही हैं। शुक्रवार सुबह जीरो विजिबिलिटी की वजह से पांच लोकल ट्रेन के अलावा नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को भी रेलवे ने निरस्‍त कर दिया। वहीं गाजियाबाद से पलवल, दिल्ली, नई दिल्ली, मुरादाबाद और मेरठ जाने वाली लोकल ट्रेन भी कैंसिल रहीं।

इसका सबसे ज्‍यादा असर दैनिक यात्रियों पर पड़ा। लोकल ट्रेनों के कैंसिल होने से दैनिक यात्रियों के दफ्तर पहुंचने में पसीने छूट गए। कई लोग जहां ऑटो, मेट्रो और रोडवेज का सहारा लेकर अपने दफ्तर के लिए रवाना हुए तो कई वापस घर लौट गए। बता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब 20 से 25 हजार दैनिक यात्री दिल्ली, मुरादाबाद, मरेठा, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम की तरफ इन लोकल ट्रेनों की मदद से यात्रा करते हैं। इन ट्रेनों के निरस्त होने पर इन हजारों यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आपको बता दें कि इनमें से कई ट्रेनें अप डाउन वाली हैं। ऐसे में दैनिक यात्रियों को शाम को घर लौटने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पिछले करीब 20 दिन से कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

लंबी दूरी की ट्रेनें भी बढ़ा रही यात्रियों की मुसीबत

End Of Feed