भगवान राम का महिमामंडन करने पर कुमार विश्वास को मिली धमकी, बोले कवि- रावण का वंश नहीं बचा, तुम कौन लवणासुर हो
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि धमकी देने वाला शख्स आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की तारीफ करके कुमार विश्वास को गंदी-गंदी गालियां देता है। जान से मारने की धमकी देता है, साथ ही भगवान राम को भी अपशब्द कहता है। धमकी ईमेल के माध्यम से दी जा रही है।
कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी (फोटो- @KumarVishwas)
कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है। कुमार विश्वास की ओर से उनके मैनेजर प्रवीण पाण्डेय ने गाजियाबाद पुलिस को शिकायत दी है। इस शिकायत पत्र में कहा गया है कि एक शख्स कुमार विश्वास को ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
इस शिकायत पत्र को खुद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- "अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं 'मार देगें', ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो?"
शिकायत पत्र में कुमार विश्वास के मैनेजर ने लिखा- "एक व्यक्ति द्वारा कुमार विश्वास को लगातार ईमेल के जरिए धमकी दी जा रही है। ईमेल करने वाला शख्स भगवान राम को अपशब्द कह रहा है और भगवान राम का महिमामंडन न करने की चेतावनी दे रहा है। साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं बोलने की भी धमकी दे रहा है। हालिया धमकी में उसने कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी है।"
इस मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ईमेल भेजने वाले की जानकारी जुटा रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
बता दें कि कुमार विश्वास कई मौकों पर अपने पूर्व साथी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना कर चुके हैं। कई खुलासे कर चुके हैं। जिसके कारण वो आम आदमी पार्टी के निशाने पर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited