भगवान राम का महिमामंडन करने पर कुमार विश्वास को मिली धमकी, बोले कवि- रावण का वंश नहीं बचा, तुम कौन लवणासुर हो

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि धमकी देने वाला शख्स आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की तारीफ करके कुमार विश्वास को गंदी-गंदी गालियां देता है। जान से मारने की धमकी देता है, साथ ही भगवान राम को भी अपशब्द कहता है। धमकी ईमेल के माध्यम से दी जा रही है।

कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी (फोटो- @KumarVishwas)

कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है। कुमार विश्वास की ओर से उनके मैनेजर प्रवीण पाण्डेय ने गाजियाबाद पुलिस को शिकायत दी है। इस शिकायत पत्र में कहा गया है कि एक शख्स कुमार विश्वास को ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

इस शिकायत पत्र को खुद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- "अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं 'मार देगें', ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो?"

शिकायत पत्र में कुमार विश्वास के मैनेजर ने लिखा- "एक व्यक्ति द्वारा कुमार विश्वास को लगातार ईमेल के जरिए धमकी दी जा रही है। ईमेल करने वाला शख्स भगवान राम को अपशब्द कह रहा है और भगवान राम का महिमामंडन न करने की चेतावनी दे रहा है। साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं बोलने की भी धमकी दे रहा है। हालिया धमकी में उसने कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी है।"

End Of Feed