Ghaziabad Barat Loot: बारात के बीच बदमाशों का तांडव, सरेआम दूल्हे के ताऊ से लूटा पैसों और गहनों से भरा बैग
Ghaziabad Barat Loot: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में बारात के बीच से लूट का एक हैरान करने वाला मामला सामने है। पुलिस से बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने सिंकंदरपुर पुलिस चौकी के बगल से ही चढ़ती बरात के बीच दुल्हे के ताऊ से लाखों रुपये कैश और गहनों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गाजियाबाद में बारात के बीच से लाखों की लूट
मुख्य बातें
- सिकंदरपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर लूट की वारदात
- शिकायत के बाद भी चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने नहीं की कार्रवाई
- बैग में मौजूद था सवा लाख कैश और एक लाख कीमत का गहना
Ghaziabad Barat Loot: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लूट का एक हैरान करने वाला मामला सामने है। पुलिस से बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने बीती रात सिकंदरपुर में बारात की घुड़चढ़ी के दौरान भीड़ के बीच से दूल्हे के ताऊ से लाखों रुपये कैश और गहनों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। सबसे बड़ी बात यह कि इन बदमाशों ने जहां पर बारात के बीच लूट की इस वारदात को अंजाम दिया, वहां से चंद कदम की दूरी पर ही सिकंदरपुर पुलिस चौकी। वारदात के बाद लोगों ने पुलिस चौकी पहुंच कर तत्काल घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। लोगों का आरोप है कि, पुलिसकर्मियों ने लुटेरों का पीछा करने की जगह उन्हें टीला मोड़ थाने जाने की सलाह दी।
खोड़ा के सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी मंगूलाल शर्मा ने बताया कि उनके भतीजे अभिषेक शर्मा की शादी टीला मोड़ थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में हो रही थी। रात करीब 10 बजे बारात की चढ़त शुरू हुई। डीजे के साथ नाचते-गाते बराती द्वारचार के लिए निकल पड़े। मंगूलाल शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि, हमारी बारात के आगे दो और बारात चल रही थी, जिसकी वजह से हमारी रफ्तार भी धीमी थी। बारात जब सिकंदरपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी उल्टी दिशा से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने मंगूलाल पर धावा बोल दिया।
बदमाशों ने सिर पर वार कर छीना बैगशिकायतकर्ता ने बताया कि, उनके पास एक बैग मौजूद था, जिसमें बारात खर्च के लिए करीब 1.20 लाख रुपये और करीब एक लाख रुपये कीमत का गहना मौजूद था। मंगूलाल ने बताया कि बदमाशों ने बाइक की रफ्तार धीमी कर एक बदमाश नीचे उतरकर उसका बैग छीनने की कोशिश कि, लेकिन जब उसे सफलता नहीं मिली तो उसने किसी भारी चीज से मंगूलाल के सिर में वार किया और पकड़ ढीली पड़ते ही बैग लेकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि, घटना के बाद वे और बाकि लोग दौड़कर पुलिस चौकी पहुंचे और पुरे घटना की जानकारी दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि, अगर पुलिसकर्मी चाहते तो आरोपियों को पकड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने की जगह टीला मोड़ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited