इसी महीने पूरा हो जाएगा गाजियाबाद में नए शहर के लिए जमीन सर्वेक्षण का काम

Harnandipuram Township: गाजियाबाद में नए शहर को बसाने के लिए जमीन का सर्वेक्षण इस महीने पूरा हो जाएगा। हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए ड्रोन और धरातल पर सर्वे चल रहा है। इस टाउनशिप को 541 हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा।

गाजियाबाद

Harnandipuram Township: गाजियाबाद में नए टाउनशिप हरनंदीपुरम को बसाने के लिए राजनगर एक्सटेंशन में जमीन का सर्वे तेजी से चल रहा है। यह काम इसी महीने पूरा हो जाएगा। टाउनशिप के लिए अभी ड्रोन और भूमि पर सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान सबसे पहले टाउनशिप की आउटर बाउंड्री चिन्हित की जा रही है। हरनंदीपुरम टाउनशिप को विकसित करने के लिए 8 गांवों की जमीनें ली जाएंगी।

541 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगी नई टाउनशिप

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 541 हेक्टेयर जमीन पर इस नई टाउनशिप को बसाएगा। टाउनशिप के लिए पिछले महीने जीडीए बोर्ड बैठक में अप्रूवल मिल गया था। जिसके बाद प्राधिकरण इसे विकसित करने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। इस टाउनशिप को बसाने की योजना सेटेलाइट सर्वे के आधार पर तैयार हुई थी। अब भूमि और ड्रोन सर्वे के आधार पर इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

End Of Feed