MP Airport List: मध्य प्रदेश में हैं इतने एयरपोर्ट, इन देशों के लिए मिलती है सीधी फ्लाइट; भारतीय शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी

Madhya Pradesh Airport List: मध्य प्रदेश में सड़क मार्ग और रेल मार्ग के अतिरिक्त हवाई सेवाओं में इजाफा किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य की जनसंख्या के लिहाज से हवाई अड्डों की कमी महसूस हो रही है। हालांकि, राज्य के पास कई हवाई अड्डे हैं, लेकिन इनमें इंटरनेशनल की संख्या कम है। तो आइये जानते हैं इनमें से कितने घरेलू और कितने इंटरनेशनल हवाई अड्डे हैं?

एमपी एयरपोर्ट लिस्ट

मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश में 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित
  • एमपी के पास 3 घरेलू एयरपोर्ट संचालित
  • आगामी 6 एयरपोर्ट राज्य को देंगे बेहतर कनेक्टिविटी

Madhya Pradesh Airport List: मध्य प्रदेश क्षेत्रफल के लिहाज देश का दूसरा और जनसंख्या के मामले में छठा सबसे बड़ा राज्य है। राज्य के बड़े भू-भाग पर जंगल और पहाड़ी क्षेत्र देखने को मिलता है। लेकिन, यहां तमाम विषमताओं के बीच संभावनाएं भी अपार हैं। लोगों की सहूलियत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर दिया जा रहा है। सड़क मार्ग, रेल सेवाओं में बढ़ोतरी के साथ एयरपोर्ट सेवाएं भी लोगों का काम आसान कर रही हैं। एक समय था, जब लोगों को हवाई यात्रा करना एक सपना हुआ करता था, लेकिन अब आम लोग भी हवाई सफर का लाभ उठा रहे हैं। किफायती किराए की दरों से लोगों के हवाई सफर का सपना साकार हो रहा है। अब प्रत्येक राज्य में एयरपोर्ट की संख्या में इजाफा कर हवाई सेवाओं के मुफीद बनाया जा रहा है। तो आज इस आर्टिकल में बात मध्य प्रदेश में मौजूद हवाई अड्डों और सेवाओं के बारे में। हमारी कोशिश होगी एक ही आर्टिकल के जरिए आपको राज्य के सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरपोर्ट की जानकारी दे सकें। हम बताएंगे कि किन शहरों और किन देशों के लिए यहां से फ्लाइट मिलती हैं और उनका किराया कितना है?

मध्य प्रदेश में कुल हवाई अड्डों की संख्या 8 है, लेकिन इनमें से सिर्फ 5 ही संचालित हैं। सरकार के प्लान में आगे हवाई अड्डों की सूची में बढ़ोतरी करना है। उज्जैन में एक नया हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा। इनके जरिए राज्य में यातायात के साथ पर्यटन के क्षेत्र को भी जोड़ना है। साथ व्यापारिक दृष्टि से इनका विकास करना प्राथमिकता में शामिल है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या में इजाफा होने से राज्य से विदेश तक का सफर और आसान होगा। फिलहाल, मध्य प्रदेश में 2 इंटरनेशनल हवाई अड्डे संचालित हैं और 3 घरेलू एयरपोर्ट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

End Of Feed