गाजियाबाद में डबल मर्डर, पत्नी और बेटे की हत्या; आत्महत्या की कोशिश में पति घायल

गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें वह घायल हो गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है।

गाजियाबाद में डबल मर्डर।

Ghaziabad Double Murder: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। गाजियाबाद के कविनगर के महिंद्रा एन्क्लेव में अपनी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की, जिसमें वह घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पति घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है।

End Of Feed