Ghaziabad: थूक लगाकर ढाबे में तंदूरी रोटी सेंक रहा था तसीरुद्दीन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटियां बना रहा था। इस मामले में आरोपी तसीरुद्दीन को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार
Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शख्स थूक लगाकर होटल में रोटी बना रहा था। वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आऱोपी तसीरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। तसीरुद्दीन कथित तौर पर थूक लगाकर एक होटल में चपाती (रोटियां) बना रहा था और इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी गिरफ्तारपुलिस ने बताया कि वीडियो गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के एक होटल का था, जो टीला मोड़ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। साहिबाबाद की पुलिस अधीक्षक पूनम मिश्रा ने कहा, 'सोशल मीडिया पर टीला मोड़ थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति थूक लगाकर रोटियां बना रहा है।' साहिबाबाद एसपी ने कहा कि पुलिस ने 18 जनवरी को टीला मोड़ पुलिस स्टेशन में उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
वायरल हुआ था वीडियोगाजियाबाद पुलिस ने आरोपी की पहचान तसीरुद्दीन के रूप में की है और 19 जनवरी की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी से कानूनी पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें शख्स तंदूर के पास खड़े होकर रोटियां सेंक रहा है और ऐसा करने से पहले वह रोटियों में थूक रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
आज का मौसम, 31 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-बिहार में कोहरे का कहर, ठंड में एक बार फिर ठिठुरते नजर आए लोग, जानें मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में मौसम की फिर बदली चाल, कभी गर्मी तो कभी ठंड का अहसास, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
गणतंत्र दिवस परेड में गुजरात की झांकी ने पॉपुलर चॉइस कैटेगरी में लगाई हैट्रिक, फिर बना जनता की पहली पसंद
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार जीजा-साले की जोड़ी, छेड़छाड़ और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को दिया था अंजाम
Delhi-NCR Weather Today: जनवरी में छूटे दिल्लीवासियों के पसीने, दिन में गर्मी और शाम में ठंड का अहसास, जानें आज मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited