गाजियाबाद में गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर कई रास्ते बंद, जाम से बचने के लिए देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके लिए कई रास्तों को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

traffic

फाइल फोटो।

Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में गणेश पूजा के मूर्ति विसर्जन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। गाजियाबाद पुलिस ने बताया है कि मूर्ति विसर्जन को देखते हुए शहर में कमर्शियल और बसों की एंट्री बंद रहेगी। वहीं, भारी वाहनों के लिए दूसरा रास्ता उपलब्ध रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यह डायवर्जन प्लान 16 सितंबर सुबह छह बजे से 17 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान यात्रा करने वालों को पहले से ही डायवर्जन प्लान के बारे में पता रहना चाहिए।

गाजियाबाद में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

ऐसे में अगर आप भी जाम के झाम से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। जानिए कि डायवर्जन प्लान के मुताबिक आप किन रास्तों का उपयोग करते हुए जाम से बच सकते हैं और आसानी से यात्रा कर सकते हैं। गाजियाबाद एडीसीपी पीयूष सिंह ने बताया कि जाम न लगे, इसलिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि डायवर्जन प्लान में कुछ और भी बदलाव किए जा सकते हैं।

ये रास्ते रहेंगे बंद

ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया कि मेरठ से आने वाले कमर्शियल वाहनों और बसों को मोदीनगर, मुरादनगर गंग नहर की तरफ एंट्री नहीं दी जाएगी। उन वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 से निकलना होगा।
इसके साथ ही मोदीनगर से आने वाले सभी वाहनों को मुरादनगर की तरफ जाने पर मनाही होगी। सभी वाहनों को राज चौपला से हापुड़ होते हुए डीएमई और एनएच-9 से निकाला जाएगा। वहीं, एएलटी ओर से मेरठ रोड को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस रूट के वाहनों को एनएच-9 से निकालने की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा मेरठ जानी, नानू से मुरादनगर गंग नहर से भी कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वहीं, पाइप लाइन रास्ते पर टीला मोड़ से सभी भारी वाहनों और बसों को लोनी तिराहा से निकाला जाएगा। साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल पर भी भारी वाहनों के आने पर रोक रहेगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया कि तुलसी निकेतन भोपुरा और अप्सरा बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन गाजियाबाद में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इन्हें गाजीपुर मंडी से होते हुए एनएच-9 के जरिए निकाला जाएगा।
आपको बता दें कि शहर में मूर्ति पूजा विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट और दिल्ली पुलिस के बीच मीटिंग भी हुई है। इसके मद्देनजर बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited