गाजियाबाद के इन मंदिरों में अब नहीं चढे़गी बाजार की मिठाई, जानें किन चीजों से लगेगा भगवान को भोग
गाजियाबाद के श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर चौपाला में अब बाजार की मिठाई का प्रसाद नहीं चढ़ेगा। इन मंदिरों में सिर्फ फल और नारियल का प्रसाद ही चढ़ाया जा सकेगा। भक्त घर से बनाकर लाई हुई मिठाई भी भोग में चढ़ा सकेंगे।
मंदिर में बाजार की मिठाई पर रोक
Sweets Ban in Ghaziabad Temple: तिरुपति मंदिर में लड्डू विवाद के बाद गाजियाबाद के दो मंदिरों में अब बाजार की मिठाई चढ़ाने पर रोक लगाई गई है। श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर चौपाला में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर से नया कानून लागू किया गया है। जिसके तहत इन मंदिरों में केवल फल, नारियल और पंचमेवा का प्रसाद ही भगवान को चढ़ाया जाएगा। मंदिर प्रशासन और समिति ने इस नियम को सख्ती से लागू करने की बात कही है। इस नए नियम के ऐलान के बाद स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस फैसले से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मंदिर में चढ़ेगा इन चीजों का प्रसाद
प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रमुख महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि प्राचीन हनुमान मंदिर में अगले मंगलवार से बाजार की कोई भी मिठाई नहीं चढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मंदिर में चना, गुड़, फल और धागे वाली मिश्री चढ़ा सकेंगे। दूधेश्वरनाथ मंदिर में जो भक्त गाड़ी पूजन के लिए आते हैं, उन्हें चना, गुड़, नारियल, नींबू, धनिया लेकर आना होगा। किसी भी तरह की मिठाई को मंदिर में स्वीकर नहीं किया जाएगा। हालांकि भक्त घर से शुद्ध मिठाई बनाकर प्रसाद में चढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर के अंदर ही गौशाला बनी हुई है। महादेव को गौशाला की देसी गायों के दूध से बने शुद्ध पदार्थों का भोग ही लगाया जाता है। मंदिर में महादेव को सुबह, दोपहर, शाम और रात में लगता है।
ये भी पढ़ें - मुंबई वालों के लिए खुशखबरी, शहर की पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो दौड़ने के लिए तैयार; जानें सब कुछ
इस वजह से लिया गया फैसला
नारायण गिरि महाराज ने कहा कि मिठाइयों में आजकल इतनी मिलावट की जा रही है। जिनकी जांच भी सही तरह से नहीं की जा रही है। मंदिर में ऐसी मिलावट वाली मिठाई का भोग भगवान को लगाना सनातन धर्म और शास्त्रों के खिलाफ है, जोकि मंदिर की पवित्रता को भंग करने के समान है। उन्होंने कहा कि मंदिरों की पवित्रता और मान्यता को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited