Ghaziabad में टला बड़ा हादसा! जनरेटर में लगी भीषण आग, चार फ्लैट तक पहुंची लपटें, कोई जनहानि नहीं

Ghaziabad Fire Incident: गाजियाबाद की एक सोसायटी में जनरेटर में आग लगने के बाद पास रखे डीजल के ड्रम में तेजी से आग फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि चार फ्लैटों तक पहुंच गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Fire Accident

सोसायटी के जनरेटर में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

Ghaziabad Fire Incident: गाजियाबाद की एक सोसाइटी में शनिवार दोपहर जनरेटर में आग लग गई। जनरेटर के पास रखे डीजल के ड्रम में भी आग तेजी से फैल गई। इसके बाद जनरेटर से लगातार ब्लास्ट हो रहा था। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि सोसाइटी के एक मकान को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एक बड़ी जनहानि होने से रोका।

जनरेटर में हुए कई ब्लास्ट

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में शनिवार को 12:30 बजे अरिहन्त हार्मनी सोसाइटी इंदिरापुरम में जनरेटर में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी वैशाली सहित 3 फायर टैंकर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा गया तो जनरेटर में ब्लास्ट हो रहा था। वहां रखे डीजल के ड्रमों में भी आग लग गई थी। जनरेटर के सामने एक टावर में स्थित फ्लैटों में आग पहुंच गई थी। आग ओर काला धुआं बहुत तेज था। भीषण आग को देखते हुए 1 फायर टेंडर फायर स्टेशन वैशाली से और 1 फायर टेंडर यूनिट फायर स्टेशन साहिबाबाद से घटनास्थल पर बुलाई गई।

ये भी पढ़ें - KMP एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला, 8 लोग जिंदा जले ; Video देख दहल जाएगा दिल

चार फ्लैटों तक पहुंची आग

आग जनरेटर से भूतल पर बने फ्लैट नम्बर-8-जी, प्रथम तल पर बने फ्लैट नम्बर-8-एफ, द्वितीय तल पर बने फ्लैट नम्बर-8-एस, तृतीय तल पर बने फ्लैट नम्बर-8-टी तक पहुंच गई थी। फायर यूनिट ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया और आग को अब पूर्ण रूप से शांत किया गया है। गाजियाबाद फायर सर्विस ने दूसरी विंग को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया और एक बड़ी घटना होने से रोक लिया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited