Ghaziabad News: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर से किया गया 4 लोगों को रेस्क्यू

Ghaziabad Fire Incident: गाजियाबाद में बीती रात एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और तेजी से बिल्डिंग के तीनों फ्लोर तक फैल गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही बिल्डिंग में फंसे चार लोगों को भी रेस्क्यू किया।

Fire Accident

कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

Ghaziabad Fire Incident: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक कपड़ा फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। चार लोग इस फैक्ट्री में फंस गए। जिन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने रेस्क्यू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गाजियाबाद के फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, फायर स्टेशन मोदीनगर में बीती रात 3 बजे हॉली स्टार एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में कपड़े बनाने की फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी।

बिल्डिंग के तीनों फ्लोर तक फैली आग

घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मोदीनगर से 2 फायर टैंकर को घटनास्थल पर भेजा गया। घटनास्थल पर जाकर फायर कर्मचारियों ने देखा तो आग भवन के तीनों तल पर फैली हुई थी। आग की लपटें और काला धुआं बहुत तेज था। आग बहुत तेजी से फैल रही थी। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग शुरू कर दी। मौके की नजाकत को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फायर स्टेशन कोतवाली से 2 फायर टैंकर और घटनास्थल पर बुलाए।

ये भी पढ़ें - गुरुग्राम में निजी कंपनी के कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपियों ने नशे की हालत में दिया अंजाम

घटना में कोई जनहानि नहीं

फायर यूनिट ने तृतीय तल पर आग में फंसे 4 लोगों को लैडर लगाकर सकुशल बाहर निकाला। इनके नाम हैं- हेमंत कुमार, सूरज, सुरेन्द्र और उपेन्द्र। फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया और आग को पूर्ण रूप से शांत किया। फायर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते समय आसपास की फैक्ट्रियों को सुरक्षित बचा लिया, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited