गाजियाबाद की फैक्ट्री में भीषण आग से क्षेत्र में दहशत का माहौल, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र स्थित मेडिकल सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन स्थानीय निवासी इस घटना को लेकर चिंतित हैं। एक निवासी ने कहा कि पहले भी हमें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा था। उस समय 10 सिलेंडर फैक्ट्री में फट गए थे। अब भी हम डर रहे हैं कि कहीं फिर से ऐसा न हो।

फैक्ट्री में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र स्थित मेडिकल सामान बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार देर रात करीब 11:30 बजे भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री मुख्य रूप से क्रेप बैंडेज बनाने का काम करती है।

कैसे लगी फैक्ट्री में आग?

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। फैक्ट्री में आग लगने के पीछे की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

पहले भी लग चुकी है आग?

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसा पहले भी घटित हो चुका हैं। 2013 में भी इस फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया था, जिसकी वजह सुरक्षा मानकों का उचित पालन नहीं किया जाना बताया गया था। उस समय यह फैक्ट्री 5 मंजिला थी, लेकिन आग की घटना के बाद इसे 3 मंजिला कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि आप पर काबू पाने के लिए गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ से भी दमकल की कई गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। कई किलोमीटर तक आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था।

End Of Feed